Advertisement

मुंबई में तेज बारिश, एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोकी गई

मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, तेज बारिश के कारण विजिबिलिटी कम है. इस वजह से फिलहाल विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है.

मुंबई में बारिश (IANS) मुंबई में बारिश (IANS)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

मुंबई में बारिश का सितम जारी है. तेज बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रूकी हुई है. मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, तेज बारिश के कारण विजिबिलिटी कम है. इस वजह से फिलहाल विमान का संचालन बंद है.

हालांकि, कोई उड़ान रद्द नहीं की गई लेकिन कम से कम तीन उड़ानों को अन्य हवाईअड्डों की ओर डायवर्ट कर दिया गया. बारिश से जुड़ी एक अलग घटना में, शिवाजी नगर में एक ग्राउंड-प्लस वन फ्लोर वाला घर गिरने से आठ लोग घायल हो गए. जहां तीन महिलाएं राजावाडी अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं पांच अन्य का पहले ही इलाज हो चुका था.

Advertisement

पालघर, ठाणे और रायगढ़ के अलावा शहर और उपनगरों के बड़े हिस्से सोमवार की सुबह से भारी बारिश से प्रभावित हैं. जहां अलग अलग स्थानों पर जाम से सड़क यातायात प्रभावित हुआ, वहीं उपनगरीय ट्रेनें सामान्य रूप से काम कर रही हैं.

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ लोग घायल भी हैं. इनमें मुंबई, ठाणे और पुणे में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या भी शामिल है. अभी हाल में पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज के अहाते की दीवार उससे सटी झोपड़ियों पर गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी. मलाड उपनगर में बाढ़ में फंसे एक वाहन में फंसे दो लोग मंगलवार को मृत पाए गए.

पास में लगे ठाणे जिले के कल्याण कस्बे में राष्ट्रीय उर्दू विद्यालय की चाहरदीवारी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इसके अलावा जवाहर में दो लोग बाढ़ में उफनती नदी में बह गए. भारतीय नौसेना ने कुर्ला के क्रांति नगर में फंसे लगभग 1,000 लोगों को निकालने के लिए रबर की नावें और आईएनएस तानाजी से नौसैनिक गोताखोरों की एक टीम, सशस्त्र जीवन-रक्षक, लाइफ जैकेट्स और खाने के पैकेट भेजीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement