Advertisement

बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाए गए बकरों को लेकर मुंबई की हाईराइज सोसाइटी में हंगामा, लगे जय श्रीराम के नारे

Mumbai News: बकरीद पर कुर्बानी के लिए मुंबई की एक सोसाइटी में दो बकरे लाए गए. जब इसकी जानकारी सोसाइटी के लोगों को हुई तो लोगों ने हंगामा कर दिया. इसी के साथ धार्मिक नारे लगाए. प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.

मुंबई की सोसायटी में हंगामा. मुंबई की सोसायटी में हंगामा.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

बीती रात मुंबई से सटे मीरा रोड स्थित JP इंफ्रा सोसाइटी में कुर्बानी के लिए दो बकरे लाए जाने पर घंटों हंगामा हुआ. इस बीच विरोध कर रहे लोगों ने कभी हनुमान चालीसा पढ़ा तो कभी जय श्रीराम के नारे लगाए. प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हो गई. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मोहसिन शेख नाम का एक शख्स बकरीद पर कुर्बानी के लिए दो बकरे लेकर आया था. इस दौरान सोसायटी के लोगों को जैसे ही इस बारे में जानकारी हुई तो सारे लोग सोसाइटी के बाहर जमा हो गए और बकरे बाहर ले जाने के लिए प्रदर्शन करने लगे.

विरोध कर रहे लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया और जय श्रीराम के नारे लगाए. इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस दौरान सोसाइटी के लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. 

सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि सोसाइटी में बकरा काटना अलाउड नहीं है. यह नियम सबके लिए है. हम भी अपने सारे त्योहार चाहे वह होली हो, छठ पूजा हो, सोसायटी प्रिमायसेस के बाहर ही मनाते हैं.

Advertisement

पुलिस का बयान- सोसाइटी में नहीं दे सकते बकरे की कुर्बानी

हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने सोसाइटी के लोगों से कहा कि नियम के मुताबिक, सोसाइटी में कुर्बानी नहीं दी जा सकती है. हम ऐसा करने भी नहीं देंगे. अगर ऐसा किया जाएगा तो केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेंगे. लेकिन सोसाइटी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई आदमी बकरा घर में ला सकता है या नहीं, फिर भी हम लोगों की भावना को देखते हुए बकरा यहां से ले जाने के लिए कहेंगे.

सोसाइटी में रहते हैं 250 मुस्लिम परिवार

इस मामले में बकरा लाने वाले मोहसिन का कहना है कि इस सोसायटी में 200 से 250 मुस्लिम परिवार रहते हैं. हर साल बिल्डर हमें बकरा रखने के लिए जगह देता था, लेकिन इस बार बिल्डर का कहना था कि जगह नहीं है. इसके लिए अपनी सोसाइटी से बात कीजिये. मोहसिन के मुताबिक, सोसाइटी से भी बकरा रखे जाने के लिए जगह मांगी, लेकिन सोसाइटी की ओर से कोई जगह नहीं दी गई. 

बकरा लाने वाले ने कहा- सोसाइटी में कभी नहीं करते कुर्बानी

मंगलवार तड़के मोहसिन दो बकरे अपने घर ले आया. हालांकि मोहसिन का कहना है कि हम लोग कुर्बानी कभी भी सोसाइटी में नहीं करते हैं. हमेशा कत्लखाने में या फिर बकरे की दुकान पर करवाते हैं. वहीं इस बार बकरा लाने के बारे में जैसे ही सोसाइटी के लोगों को जानकारी मिली तो उन्होंने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस मामले में मीरा रोड पुलिस के कहने पर मोहसिन शेख ने बकरों को सोसाइटी से बाहर कर दिया है. पुलिस ने लोगों से कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई व्यक्ति अपने फ्लैट में बकरे नहीं ला सकता.

Advertisement

(रिपोर्टः एजाज खान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement