
मुंबई के कई इलाकों में सोमवार देर रात तेज बारिश हुई. इस कारण सायन, हिंदमाता, चेम्बूर, कुर्ला इलाके में जलभराव हो गया. मौसम विभाग ने आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुंबई में गणेश चतुर्थी का त्योहार चल रहा है. ऐसे में अगर आज भी बारिश होती है तो मुंबईकरों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.
मौसम विभाग ने गणेशोत्सव के दौरान इस साल बारिश की आशंका जताई थी. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से तीन सितंबर तक मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी.
विभाग के मुताबिक, बारिश भारी तो नहीं होगी, लेकिन रुक-रुक कर जारी रह सकती है. मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बारिश हुई. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश रही है.
इसी का असर मुंबई और ठाणे इलाकों में भी आने वाले दिनों में बारिश के रूप में दिख सकती है. सांताक्रुज में अब तक सीजन में होने वाली पूरी बारिश से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है.