Advertisement

मुंबई हिट एंड रन केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार

Mumbai BMW hit-and-run case: मुंबई के वर्ली में हिट एंड रन केस में पुलिस को तीसरे दिन बड़ी कामयाबी मिली है. महाराष्ट्र के विरार से पुलिस ने मुख्य आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार सुबह हुए इस हादसे के बाद मिहिर फरार हो गया था. तब से पुलिस को उसकी तलाश थी.

मुंबई हिट एंड रन केस का आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार मुंबई हिट एंड रन केस का आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

Mumbai BMW hit-and-run case: मुंबई के वर्ली में हिट एंड रन केस में पुलिस को तीसरे दिन बड़ी कामयाबी मिली है. महाराष्ट्र के विरार से पुलिस ने मुख्य आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है. मिहिर शाह ही वो शख्स है जिसकी गाड़ी से एक्सीडेंट होने के बाद एक महिला की जान चली गई थी.

इस हादसे के बाद से गायब मिहिर की मां और दो बहनों को भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने शाहपुर के पास से हिरासत में लिया है. उन्हे जल्द ही वर्ली पुलिस के हवाले किया जाएगा.

Advertisement

रविवार सुबह हुए इस हादसे के बाद मिहिर फरार हो गया था. तब से पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस ने बताया था कि भागने से पहले मिहिर ने अपनी कार को बांद्रा में छोड़ दिया था और ड्राइवर राजऋषि को कला नगर के पास छोड़कर चला गया था. इसके बाद राजऋषि भी ऑटो-रिक्शा लेकर बोरीवली आ गया था. साथ ही शुरुआती जांच में पुलिस को यह भी पता चला था कि जिस कार से हादसा हुआ है, उसका बीमा नहीं है. कार के इंश्योरेंस की समय सीमा खत्म हो चुकी थी. 

पिता को मिली जमानत

इस हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी के पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजऋषि को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि सोमवार शाम कोर्ट से 15 हजार के निजी मुचलके पर राजेश शाह को जमानत मिल गई थी. दरअसल हादसे के बाद मिहिर के मौके से फरार हो जाने के बाद पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने एक कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.

Advertisement

हादसे पर बोले सीएम शिंदे

इस मामले पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, कानून के सामने सब बराबर हैं. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. जिसकी गलतियां हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हो, पैसा वाला हो, पॉलिटिशियन हो, कानून सबके लिए एक जैसा है. मैंने पुलिस को इंस्ट्रक्शन दिए हैं. ड्रिंक एंड ड्राइव केस पर कड़ी कार्रवाई करें.

क्या है मामला?

वर्ली इलाके में एट्रिया मॉल के पास रविवार को सुबह 7 बजे एक बेकाबू बीएमडब्लू कार ने स्कूटी सवार मछुआरा दंपति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी ने कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक महिला कार के बोनट पर लटकी रही और सड़क पर गिर गई. हादसे में महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी मिहिर शाह फरार चल रहा था. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त आरोपी मिहिर शाह कार चला रहा था, जबकि उसके बराबर में ड्राइवर राजऋषि बिदावत बैठा था.

शिवसेना नेता है आरोपी का पिता

बता दें कि 24 वर्षीय मिहिर शाह, शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का बेटा है. मिहिर ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की और उसके बाद आगे की पढ़ाई नहीं की. वह महाराष्ट्र में अपने पिता के निर्माण और रियल एस्टेट व्यवसाय में मदद कर रहा था. घटना के दौरान मिहिर शाह कथित तौर पर BMW कार चला रहा था.

Advertisement

हादसे के बाद गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था मिहिर

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद मिहिर फरार होने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था. पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड से भी आरोपियों को शरण देने के लिए पूछताछ की थी.

पुलिस ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

गौरतलब है कि मिहिर की तलाश के लिए मुंबई पुलिस ने मिहिर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था. पुलिस का कहना था कि मिहिर शाह के देश से भागने की आशंका है, इसलिए मुंबई पुलिस ने रविवार शाम उसके खिलाफ एलओसी जारी किया था. पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए छह टीमें गठित की थीं. पुलिस को शक है कि हादसे के वक्त मिहिर शराब के नशे में था, क्योंकि घटना से कुछ घंटे पहले उसे जुहू इलाके में एक बार में देखा गया था.

जिस बार में गया, वो बार हुआ सील

वर्ली हिट एंड रन मामले में आरोपी मिहिर शाह जिस जुहू के 'वाइस ग्लोबल तपस बार' में गया था, उसे अब एक्साइज डिपार्टमेंट ने सील कर दिया है. एक्साइज विभाग ने 2 दिन की जांच के बाद इस बार पर कर्रवाई की है. जानकारी के मुताबतिक, एक्साइज विभाग के कुछ नियमों का पालन इस 'बार' ने नहीं किया था, जिसकी वजह से ये कार्रवाई की गई है.

Advertisement

'कार से टक्कर मारकर भाग गया था मिहिर'

वहीं इस मामले में मृतक कावेरी नखवा के पति प्रदीप लीलाधर नखवा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो अपना दर्द बयां करते हुए हादसे से वक्त का मंजर बताते हैं और फूट-फूटकर रोते नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उसकी कार (BMW) के बोनट पर हाथ मारा और बोला रुको, लेकिन वो फिर भी नहीं रुका. वो भाग गया. 

वो कितने दर्द में रही होगी- मृतका के पति

उन्होंने आगे अपनी पत्नी को याद करते हुए कहा, "वो (मृतका) कितना दर्द में रही होगी, सब लोग जानते हैं लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है. ये श्रीमंत लोगों का प्रशासन है, गरीबों के लिए कोई नहीं है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement