Advertisement

मुंबई के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन हुई खत्म, मदद के लिए पहुंची BMC

एच.जे घाटकोपर हिंदूसभा अस्पताल का एक आपातकालीन मैसेज व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर वैभव देवगिरकर ने लिखा है- ''नमस्कार सर, हमारे पास शाम के साढ़े छः बजे तक का ही ऑक्सीजन स्टॉक बचा है. हमारे पास पचास मरीज ऐसे हैं जो ऑक्सीजन के हाई फ्लो पर हैं. 11 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.''

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई ,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • महाराष्ट्र में कोरोना के कारण ऑक्सीजन की कमी
  • एक निजी अस्पताल का मैसेज हो रहा है वायरल
  • अस्पताल ने ऑक्सीजन के लिए BMC से मांगी मदद

नासिक में ऑक्सीजन लीक होने की घटना ने BMC को अलर्ट मोड में ला दिया है. BMC के अधिकारियों ने बताया है कि वे ऑक्सीजन की समस्या पर नजर बनाए हुए हैं. BMC ने कहा है कि ''मुंबई नगर निगम का प्रशासन मुंबई के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई पर नजर बनाए हुए है. आपातकाल की स्थिति में ऑक्सीजन उत्पादकों को जल्द सूचित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले एक प्राइवेट अस्पताल के द्वारा ऑक्सीजन खत्म होने के आपातकालीन मैसेज के वायरल होने से BMC एकदम हरकत में आ गई. एच.जे घाटकोपर हिंदूसभा अस्पताल का ये कथित आपातकालीन मैसेज व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है. जिसमें अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर वैभव देवगिरकर ने कथित तौर पर लिखा है- ''नमस्कार सर, हमारे पास शाम के साढ़े छः बजे तक का ही ऑक्सीजन स्टॉक बचा है. हमारे पास पचास मरीज ऐसे हैं जो ऑक्सीजन के हाई फ्लो पर हैं. 11 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. हम सुबह से ऑक्सीजन की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक ऑक्सीजन प्राप्त नहीं कर पाए हैं.''

इस मामले पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने भी बयान दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को घेरते हुए कहा है ''आज शाम हिन्दू सभा अस्पताल, घाटकोपर में ऑक्सीजन का संकट आया था. जहां केवल एक घंटे का ही ऑक्सीजन बचा था. ऑक्सीजन रिफिलिंग 8 घंटे लेट थी. महाराष्ट्र सरकार को ऐसे अस्पतालों में ऑक्सीजन स्टोरेज के लिए अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए.''

Advertisement

इस मुद्दे पर BMC ने कहा है कि उन्हें जैसे ही पता चला कि एक प्राइवेट अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर आपातकालीन मदद मांगी है, इसके तुरंत बाद ही BMC मदद के लिए पहुंच गई. BMC ने बताया है कि अस्पताल में इलाज करा रहे 60 लोग सुरक्षित हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement