Advertisement

अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ मुंबई पुलिस का क्रैकडाउन, 16 घुसपैठियों को किया अरेस्ट

मुंबई पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 16 बांग्लादेशी नागरिकों को रविवार को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई डोंगरी पुलिस द्वारा की गई. नासिक और चेंबूर में भी ऐसे अभियान चलाए गए और अवैध बांग्लादेशी अरेस्ट किए गए. मुंबई पुलिस 14 टीमों के साथ अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है.

पुलिस (प्रतिकात्मक तस्वीर) पुलिस (प्रतिकात्मक तस्वीर)
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

मुंबई पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 16 बांग्लादेशी नागरिकों को रविवार को गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई डोंगरी पुलिस स्टेशन द्वारा की गई. अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत इस अहम कार्यवाही को अंजाम दिया गया.

मुंबई पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले इन बांग्लादेशी नागरिकों को मानखुर्द, वासी नाका, कल्याण, मुंब्रा, कलंबोली, पनवेल और कोपरखैरने जैसे विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है. डोंगरी पुलिस ने 14 स्पेशल टीमों का गठन किया, जो अवैध बांग्लादेशियों को तलाश रही है. इस मिशन में प्रत्येक टीम को एक विशिष्ट क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है जहां उन्होंने गहन जांच-पड़ताल की और अवैध रूप से रहने वालों को हिरासत में लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार, एजेंट 7000 हजार रुपये लेकर करवाते थे बॉर्डर पार

नासिक में 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नासिक पुलिस ने 6 फरवरी को आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने तब बताया कि सेंट्रल क्राइम ब्रांच की एक टीम ने गुप्त जानकारी  के आधार पर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर छापेमारी की थी. छापे के बाद संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया, जब पता चला कि उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है.

चेंबूर में 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

मुंबई की आरसीएफ पुलिस ने 7 फरवरी को सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जो पिछले पांच वर्षों से चेंबूर के माहुल गांव में अवैध रूप से रह रहे थे. मुंबई पुलिस ने तब बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों में - तीन पुरुष और चार महिलाएं शामिल थीं. सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई में सात अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नासिक से भी पकड़े गए घुसपैठिए

एटीएस ने 43 को किया अरेस्ट

महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई, ठाणे और राज्य के तीन अन्य जिलों में अवैध रूप से रह रहे 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पिछले महीने की शुरुआत में भी गिरफ्तार किया था. एक अधिकारी ने तब बताया था कि एक विशेष अभियान के तहत महाराष्ट्र एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से मुंबई, नासिक, नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर से 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही एटीएस ने पिछले महीने तक 19 मामलों में 43 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement