Advertisement

1.40 लाख रुपये में 25 प्लेट समोसे... मुंबई में डॉक्टर को ऑनलाइन समोसा मंगाना पड़ा महंगा

मुंबई के सायन में एक डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने 25 प्लेट समोसे ऑनलाइन ऑर्डर किए थे. जिसके बाद पेमेंट के नाम पर साइबर ठगों ने उनके अकाउंट से 1.40 लाख रुपये उड़ा लिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

महाराष्ट्र के मुंबई में एक डॉक्टर को ऑनलाइन समोसा ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. 25 प्लेट समोसे के चक्कर में उन्होंने 1.40 लाख रुपये गंवा दिए. मामला सायन इलाके का है. KEM हॉस्पिटल में काम करने वाले 27 साल के डॉक्टर ने इस मामले में बोइवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक, उन्होंने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे आॉनलाइन समोसे ऑर्डर किए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि 25 प्लेट समोसों के चक्कर में वह 1.40 लाख रुपये गंवा देंगे. डॉक्टर ने बताया कि शनिवार के दिन वो अपने दोस्तों के साथ करजट जाने वाले थे. उनका पिकनिक का प्लान था.

Advertisement

इसलिए उन्होंने सोचा कि सफर के दौरान कुछ खाने के लिए ले चलते हैं. डॉक्टर ने फिर गुरुकृपा रेस्टोरेंट पर फोन करने उन्हें 25 प्लेज समोसे का ऑर्डर दिया. फोन पर उन्हें 1500 रुपये पेमेंट करने के लिए कहा गया.

ऐसे हुई ऑनलाइन ठगी


डॉक्टर ने बताए गए नंबर पर 1500 रुपये भेज दिये. तभी उन्हें दोबारा से कॉल आया कि आपकी पेमेंट हमें नहीं मिली है. इसलिए आप दूसरे नंबर पर हमारी पेमेंट रिक्वेट स्वीकार करें. फिर वहीं पर पेमेंट करें. डॉक्टर को फिर उन्होंने पेमेंट रिक्वेस्ट का लिंक भेजा. जैसे ही डॉक्टर ने उस पर पेमेंट की तो उनके अकाउंट से अचानक पहले 28 हजार रुपये कट गए.

यह देखते ही डॉक्टर हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने तो 1500 की पेमेंट की थी. फिर उन्हें दो तीन मैसेज और आए. जिससे उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से और भी पैसे कट गए हैं. डॉक्टर ने तुरंत अपना बैंक अकाउंट ब्लॉक करवाया. लेकिन तब तक शाकिर ठग उनके अकाउंट से 1.40 लाख रुपये उड़ा चुके थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement