Advertisement

मुंबई के कुर्ला में 15 मंजिला इमारत लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियां और जंबो टैंकर मौजूद

मुंबई के कुर्ला इलाके में एक इमारत में आग लग गई. हालांकि, यह एक लेवल वन की आग है, जो ग्राउंड फ्लोर से लेकर शिवाजी नगर एसआरए बिल्डिंग की 15वीं मंजिल तक इलेक्ट्रिकल डक्ट तक सीमित थी.

कुर्ला के एक इमारत में लगी आग (सांकेतिक फोटो) कुर्ला के एक इमारत में लगी आग (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

मुंबई के कुर्ला पूर्व इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लग गई, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. हालांकि इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि समय रहते मकान के सभी लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक ये घटना रविवार शाम को हुई. अधिकारी ने कहा, यह एक लेवल वन (कम तीव्रता) की आग थी, जो ग्राउंड फ्लोर से लेकर शिवाजी नगर एसआरए बिल्डिंग की 15वीं मंजिल तक इलेक्ट्रिकल डक्ट तक सीमित थी.

Advertisement

सबको सुरक्षित निकाला गया

अधिकारी ने बताया, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इमारत में कोई भी फंसा नहीं है, क्योंकि सभी निवासियों को समय पर निकाल लिया गया था. आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां, तीन जंबो टैंकर और कई कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

इससे पहले 7 जनवरी को महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित एक मल्टीस्टोरी इमारत की 11वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई थी. इमारत के आग की चपेट में आने से अफरा-तफरी मच गई थी. हालांकि फायर ब्रिगेड की लगभग एक दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement