Advertisement

Covishield बनाने वाले अदार पूनावाला को Z+ सिक्योरिटी देने की मांग, बॉम्बे HC में याचिका

अदार पूनावाला को Z+ सुरक्षा देने की मांग करते हुए याचिका में कहा है कि वैक्सीन बनाने वाले अगर देश में सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे तो इससे वैक्सीन के उत्पादन पर असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि अगर पूनावाला डर के चलते भारत से बाहर रहेंगे तो यह तो तूफान में कैप्टन के बिना जहाज के होने जैसा है.

अदार पूनावाला के लिए Z+ सिक्योरिटी की मांग (फाइल फोटो) अदार पूनावाला के लिए Z+ सिक्योरिटी की मांग (फाइल फोटो)
विद्या
  • मुंबई,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • ब्रिटेन में हैं अदार पूनावाला, धमकी मिलने की कही थी बात
  • अदार पूनावाला को Z+ सिक्योरिटी देने की मांग
  • बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

मुंबई के एक वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग की गई है. सीरम इंस्टीट्यूट कोविडशील्ड वैक्सीन की निर्माता कंपनी है. यह याचिका वकील दत्ता माने की तरफ से लगाई गई है. याचिका में वैक्सीन सप्लाई को लेकर कथित तौर पर पूनावाला को धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई है.

Advertisement

माने ने याचिका में कहा है कि वैक्सीन बनाने वाले अगर देश में सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे तो इससे वैक्सीन के उत्पादन पर असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि अगर पूनावाला डर के चलते भारत से बाहर रहेंगे तो यह तो तूफान में कैप्टन के बिना जहाज के होने के जैसा है.

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अदार पूनावाला को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया था. गृह मंत्रालय ने पूनावाला को मिल रहीं धमकियों के मद्देनजर संभावित खतरे का आकलन करते हुए इस बारे में आदेश जारी दिया था.

माने ने  मीडिया रिपोर्ट्स का जिक्र किया है जिसमें कहा गया था कि पूनावाला ने लगातार दबाव व धमकियों के चलते भारत से ब्रिटेन चले गए हैं. दरअसल, पूनावाला ने कहा था कि वैक्सीन की सप्लाई को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े बिजनेसमैन से उन्हें धमकियां मिल रही हैं.

Advertisement

याचिका में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से पूनावाला को दी गई वाई कैटेगरी की सुरक्षा उनके लिए काफी नहीं है.केंद्र की तरफ से सुरक्षा मुहैया कराने के बाद भी वह ब्रिटेन चले गए. माने ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार ने पूनावाला से इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है जिससे की दबाव बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

गौरतलब है कि कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने लंदन पहुंचने के बाद दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें भारत में कोरोना वैक्सीन के लिए कई फोन आ रहे थे जिसमें उन्हें प्रभावशाली लोगों से धमकियां मिल रही थीं. उन्होंने कहा कि फोन कॉल्स सबसे बुरी चीज है. मुझे लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement