
मुंबई में यात्रा करने के लिए लोकल ट्रेन को सबसे कारगर माना जाता है. मुंबई के लिए लोकल ट्रेन लाइफ लाइन मानी जाती है. हर रोज़ लोकल ट्रेन से लाखों लोग यात्रा करते हैं और अपने-अपने काम और निर्धारित जगहों पर पहुंचते हैं. ऐसे में मुंबई में लोकल ट्रेन से यात्रा करना किफ़ायती और सुरक्षित भी माना जाता है.
लोकल ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे द्वारा हर मुमकिन कोशिश की जाती है. ऐसे में यात्री सुरक्षा बढ़ाने और मानवीय त्रुटियों के कारण होने वाली लोकल ट्रेन दुर्घटनाओं, टकरावों और पटरी से उतरने की घटनाओं को रोकने के लिए, मध्य रेलवे लोकल ट्रेनों के ड्राइविंग कैब यानी ईएमयू रेक में ऑडियो अलर्ट सिस्टम स्थापित करने जा रहा है.
मुंबई की लोकल ट्रेनों में बढ़ेगी महिलाओं की सुरक्षा, टॉक बैक सिस्टम समेत इन सुविधाओं के लिए काम शुरू
लाल सिग्नल के बारे में चेतावनी देगा सिस्टम
इस सिस्टम के लगने से लोगों की सुरक्षा बेहद अधिक बढ़ जाएगी. यह सिस्टम मोटरमैन के कोच के अंदर लगाया जाएगा. यह अलर्ट सिस्टम लोकल ट्रेन संचालन के दौरान लाल सिग्नल के बारे में चेतावनी देगा. लोकल ट्रेनों के मोटरमैन कोच के अंदर अगले रेलवे सिग्नल के लाल होने का संकेत देने के लिए ऑडियो अलर्ट डिवाइस लगाए जा रहे हैं.
ऐसे काम करेगा ऑडियो सिस्टम
ये अलर्ट सिस्टम डिवाइस अभी तक 151 ईएमयू रेक में से 90 ईएमयू रेक में लगा दिए गए हैं. यह ऑडियो अलर्ट डिवाइस निम्नानुसार कार्य करेगा. ट्रेन के "पीले" सिग्नल से गुजरने के बाद, एक ऑडियो अलर्ट दिया जाएगा जिसमें कहा जाएगा कि "अगला सिग्नल लाल है, सावधान रहें" . यह पूरा सिस्टम जीपीएस की मदद से चलेगा. ऑडियो अलर्ट सिस्टम लगने से दुर्घटनाओं में भी काफ़ी कमी आएगी और यात्रा भी अधिक सुरक्षित हो जाएगी. साथ ही रेलवे लाइन पर एसपीएडी (सिग्नल पासिंग एट डेंजर) घटनाओं और दुर्घटनाओं को रोकने में काफ़ी मदद मिलेगी.