Advertisement

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के नाम पर ठगी, पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

मुंबई की बांद्रा पुलिस ने एक पांच सितारा होटल में होने वाले 'दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड' के आयोजकों के खिलाफ कथित रूप से सरकार से ठगी करने का मामला दर्ज किया है. आयोजक अभिषेक मिश्रा पर आरोप लगा है कि आयोजन को ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि यह कार्यक्रम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में दिये जाने वाले पुरस्कार 'दादा साहेब फालके अवार्ड' का हिस्सा है.

Dadasaheb Phalke Award scam Dadasaheb Phalke Award scam
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई ,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

मुंबई पुलिस ने 'दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड' के आयोजक अनिल मिश्रा के खिलाफ कथित रूप से सरकार से ठगी करने का मामला दर्ज किया है. बांद्रा पुलिस ने मुम्बई के बांद्रा इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल में आयोजित होने वाले इस अवार्ड समारोह में अनिल मिश्रा के बेटे अभिषेक मिश्रा समेत अन्य लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

अभिषेक मिश्रा पर आरोप लगा है कि आयोजन को ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि यह कार्यक्रम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में दिये जाने वाले पुरस्कार 'दादा साहेब फालके अवार्ड' का हिस्सा है. ये लोग 'इंटरनेशनल टूरिजम प्राइवेट लिमिटेड' के संचालक हैं. पुलिस इन सभी लोगों के खिलाफ BNS की धारा 318(4), 319(2) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपों की जांच शुरू कर दी है. 

19 और 20 फरवरी को है कार्यक्रम

बीजेपी के चित्रपट आघाडी संघटन के महाराष्ट्र अध्यक्ष समीर दीक्षित और सचिव निकिता घाग के बयान के आधार मामला दर्ज किया गया. अपने बयान में दावा किया है कि उनके कार्यालय को जानकारी मिली कि 19 और 20 फरवरी के दिन बांद्रा के पांच सितारा होटल में 'दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड' का आयोजन किया जा रहा है और यह आयोजन 'इंटरनेशनल टूरिजम फेस्टिवल प्राइवेट लिमिटेड' की तरफ से किया जाने वाला है.

Advertisement

समीर ने बताया कि पता चला है कि 'इंटरनेशनल टूरिज़म फेस्टिवल प्राइवेट लिमिटेड' के संचालक अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी हैं. आरोप यह भी है कि इंटरनेट के जरिए अनिल मिश्रा ने इस कार्यक्रम का प्रमोशन किया, अनिल ने अपनी वेबसाइट पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दी गई शुभेक्षा पत्र को भी अपलोड किया है.

'केंद्र सरकार का कार्यक्रम बताया गया'

समीर दीक्षित ने बताया कि ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि यह कार्यक्रम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में दिये जाने वाले पुरस्कार 'दादा साहेब फालके अवार्ड' का हिस्सा है. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में यह भी दावा किया कि, अनिल मिश्रा ने व्हाट्सएप द्वारा और कॉल कर लोगों को यह बताया की यह कार्यक्रम केंद्र सरकार का कार्यक्रम है और ऐसा बताकर 12 बड़ी कंपनियों से स्पॉन्सरशिप भी ली.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र राज्य के टूरिज़म डिपार्टमेंट से भी स्पॉन्सरशिप ली. साथ ही ये भी दावा किया कि अनिल ने लोगों को बताया कि इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री मौजूद रहेंगे और टिकट सेलिंग वेबसाइट पर ढाई लाख रुपये तक प्रति कपल टिकट बेच रहा है. पुलिस ने बताया हमने समीर के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है और जांच कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement