Advertisement

Maharashtra: मानखुर्द में 30 से 40 उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, डंडे-तलवार से हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़

Ruckus in mankhurd Mumbai: मुंबई के मानखुर्द में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मुंबई के मानखुर्द में उपद्रवियों की तोड़फोड़ के बाद मौके पर तैनात पुलिसबल. मुंबई के मानखुर्द में उपद्रवियों की तोड़फोड़ के बाद मौके पर तैनात पुलिसबल.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • पुलिस की अपील- घटना की सीसीटीवी साझा करें
  • हिंसा के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात

महाराष्ट्र के मुंबई की एक कॉलोनी में दो दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों के जमकर उत्पाद मचाने का मामला सामने आया है. मुंबई के मानखुर्द इलाके में करीब 30 से 40 अज्ञात लड़कों ने बवाल काटा है. तोड़फोड़ और हंगामे के बाद इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 10 बजे मानखुर्द इलाके में 30 से 40 लड़कों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. हाथों में डंडे और तलवार लेकर ये लोग PMGP कॉलोनी में घुस गए और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे. अचानक हुए इस घटनाक्रम से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के बाद उपद्रवी फरार हो गए.

सूचना मिलने पर कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूरे इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एडिशनल लेवल के अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं. मानखुर्द पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव पी कोलो ने बताया कि घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो और मैसेज सर्कुलेट हो रहे हैं. पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील करते हुए लोगों से वीडियो या सीसीटीवी फुटेज पुलिस से साझा करने को कहा है.

Advertisement

Maharashtra | An incident occurred b/w 10:45-11:15pm (on April 10) in Mankhurd; some youth came & made a lot of damage. The reason is not known yet. Everything is under control, we've heavily deployed our forces. Our probe is underway, we'll arrest the guilty: PI Mahadev Koli pic.twitter.com/hihKUVXm9A

— ANI (@ANI) April 10, 2022

तोड़फोड़ कर फरार हो गए आरोपी

इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने कुछ देर तक इलाके में जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ करने के बाद फरार भी हो गए. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों को पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया. इसके बाद पूरी रात मुंबई पुलिस के जवान इलाके में गस्त करते रहे.

सांसद ने घटना को बताया गंभीर

उत्तर-पूर्वी मुंबई लोकसभा क्षेत्र से BJP सांसद मनोज कोटक ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि PMGP कॉलोनी में हुई हिंसा का मामला बेहद गंभीर है. सांसद ने कहा कि वे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों के संपर्क में हैं. कोटक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

There is a serious law and order breach in PMG Colony, Mankhurd.

I am closely monitoring the situation and in constant touch with the law authorities. An ardent appeal to maintain restraint and peace.

Advertisement
— Manoj Kotak (@manoj_kotak) April 10, 2022

अबू आजमी ने की सख्त कार्रवाई की मांग

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने घटना की निंदा की है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए हिंसा की घटनाएं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मानखुर्द इलाके के अलावा मलाड मालोनी इलाके में हिंसा की घटना हुई है. गाड़ियां तोड़ी गई हैं. तलवारे निकाली गई हैं. मुंबई पुलिस को घटना के बारे में पूरी जानकारी है. सरकार को इस पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए. 

(रिपोर्ट: एजाज खान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement