Advertisement

मुंबई: बेसबॉल बैट से हमला कर पत्नी को मार डाला, भाई पर भी किया जानलेवा हमला

मुंबई के मलाड में एक शख्स ने बेसबॉल बैट से हमला करके अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. साथ ही भाई को घायल कर दिया. फिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मामला प्रॉपर्टी विवाद का था. जिसके चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

महाराष्ट्र के मुंबई में प्रॉपर्टी विवाद में अपनी ही पत्नी की हत्या कर डाली. साथ ही बड़े भाई को भी घायल कर दिया. मामला मलाड इलाके का है. यहां रहने वाले 40 साल के द्रेसन दास ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी चित्रा दास पर बेसबॉल बैट से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया. साथ ही भाई दामियां दास को भी घायल कर दिया. फिर मौके से फरार हो गया.

Advertisement

फिलहाल पुलिस आरोपी द्रेसन दास की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की 5 टीमें उसे हर जगह तलाश रही हैं. जानकारी के मुताबिक, एक महिला शनिवार को थाने पहुंची. महिला ने बताया कि जब वह मार्केट से कुछ सामान लेकर घर वापस लौटी तो देखा कि उसकी भाभी चित्रा और पति दामियां खून से लथपथ हालत में घर में पड़े हुए हैं.

वहीं, उसका जेठ द्रेसन दास वहां से फरार है. महिला ने पड़ोसियों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने चित्रा को मृत घोषित कर दिया. तो वहीं, दामियां की सांसे अभी चल रही थीं. इसलिए उसका इलाज शुरू किया. पुलिस को महिला ने बताया कि प्रॉपर्टी को लेकर जेठ द्रेसन दास का परिवार में झगड़ा चल रहा था. दरअसल, द्रेसन घर को बेचना चाहता था. जबकि, परिवार इस बात का विरोध कर रहा था.

Advertisement

सुबह भी इसी बात को लेकर परिवार के साथ जेठ की बहस हुई थी. महिला के मुताबिक, बाद में मामला शांत हो गया. फिर वो किसी काम से मार्केट गई. जब लौटकर आई तो देखा कि उसकी जेठानी और पति खून से लथपथ हालत में कमरे में पड़े हुए हैं. पास में बेसबॉल बैट और गमला भी पड़ा हुआ है. उसी से दोनों पर हमला किया गया था. उधर, जेठ भी घर से फरार था. पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी द्रेसन के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement