Advertisement

मुंबई तक मार्च करने वाला एक भी आदमी किसान नहीं था: देवेन्द्र फडणवीस

सीएम फडणवीस ने कहा कि एक मीडिया संस्थान ने खबर चलाई 'नासिक से मुंबई किसानों का मार्च'. उन्होंने कहा कि फिर पूरे देश में ऐसा ही चलता रहा. एक नैरेटिव तैयार हो गया. उन्होंने कहा कि मीडिया में देखकर किसान सोचने लगे कि जब उनके पास जमीन ही नहीं तो वो किसान कैसे बन गये?

फोटो- आज तक फोटो- आज तक
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है उनकी सरकार को दलितों, किसानों, ओबीसी और मराठाओं का समर्थन हासिल है. सीएम ने बताया कि पूरे देश की मीडिया में महाराष्ट्र में किसानों के आंदोलन को लेकर जो चलाया गया उसमें एक भी किसान नहीं था.

महाराष्ट्र के सीएम आज तक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में शिरकत कर रहे थे. सीएम ने कहा कि नासिक से चलकर जो लोग मुंबई आए थे, उनमें से एक भी किसान नहीं था, बल्कि वे आदिवासी थे और वे खेती करने के लिए राज्य सरकार से जमीन मांग रहे थे.

Advertisement

सीएम ने कहा, "वे भूमिहीन लोग थे, कोई किसान नहीं थे, ना ही उनकी कोई ऐसी मांग थी. उनकी मांग थी कि चूंकि वे आदिवासी हैं, जंगल में रहते हैं, इसलिए उन्हें जमीन का पट्टा दिया जाए."  फडणवीस ने कहा कि एक मीडिया संस्थान ने खबर चलाई 'नासिक से मुंबई किसानों का मार्च', फिर पूरे देश में ऐसा ही चलता रहा. उन्होंने कहा कि मीडिया में देखकर किसान सोचने लगे कि जब उनके पास जमीन ही नहीं तो वो किसान कैसे बन गये?

देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि हमनें उन्हें बातचीत के लिए बुलाया और कहा कि आपकी मांग सही है और आपको जमीन का मालिकाना हक मिलेगा. महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि अबतक लगभग 35 फीसदी आदिवासियों के दावे पर सरकार ने अपनी मुहर भी लगा दी है.

सीएम ने कहा मराठा आंदोलन पिछले 20 सालों से चल रहा है. हमने इसपर निर्णय लिया है. मराठा समाज जानता है कि इससे पहले की सरकारों ने उनका इस्तेमाल किया, जबकि हम उनके साथ हैं.

Advertisement

सीएम ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना साथ चुनाव लड़ेगी. फडणवीस ने कहा कि कोई भी अपने घर में आग लगाकर मजा नहीं लेता है, इसलिए जिस किसी को भी थोड़ी बहुत राजनीति की समझ है वो जानता है कि शिवसेना-बीजेपी साथ मिलकर अगला चुनाव लड़ेगी. सीएम ने बताया कि आज राजनीति जिस करवट चल रही है उसमें उन दोनों पार्टियों को साथ रहना होगा.

राम मंदिर निर्माण के सवाल पर महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 की रात को ही राम मंदिर बन गया था, अब वहां भव्य मंदिर बनाना है. उन्होंने कहा कि देवेन्द्र फडणवीस 125 करोड़ भारतीयों में से एक भारतीय है जो चाहता है कि जहां भगवान राम का जन्म हुआ है, वहां प्रभु राम का मंदिर बने.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement