Advertisement

सिंचाई परियोजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ तो क्यों सोती रही फडनवीस सरकार: पवार

शरद पवार ने बतौर केन्द्रीय कृषि मंत्री अपने कार्यकाल की सराहना की और कहा कि उन्हें संतुष्टि है कि जिस समय उन्होंने कृषि विभाग छोड़ा उस वक्त अनाज उत्पादन में भारत की स्थिति बहुत बेहतर हो गई थी.

फोटो- आजतक फोटो- आजतक
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

आज तक के मुंबई मंथन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में जल स्तर इस वक्त बहुत खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि फड़नवीस सरकार ने जल संरक्षण के कई कार्यक्रम चलाए लेकिन इसका असर नहीं देखने को मिल रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सूखे की समस्या के लिए देवेन्द्र फड़नवीस जिम्मेदार हैं ऐसा वे नहीं कहते हैं, क्योंकि महाराष्ट्र के साथ ये दिक्कत कई सालों से है, लेकिन सभी दलों को मिलकर राज्य के किसानों की मदद करनी चाहिए.

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कांग्रेस-एनसीपी शासन काल में सिंचाई परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों को गलत ठहराया. महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम देवेन्द्र फडनवीस के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि आरोप लगने के बाद पिछले चार साल से फडनवीस के हाथ में सत्ता है, क्या चार साल से वो सो रहे थे?

शरद पवार ने कहा कि आरोप लगाने के बाद उन्होंने जांच क्यों नहीं करवाई, और अगर जांच करवाई भी तो क्या उससे कुछ गलत निकला? अगर गलत निकला रहता तो वे कार्रवाई किये होते. आगे उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन में देरी होने से इनकी लागत बढ़ जाती है और अगर आज भी इस मुद्दे की जांच कराई जाए तो नतीजे ऐसे ही आएंगे, इसलिए वे सरकार को दोष नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि फडनवीस के आरोपों में कोई दम नहीं है, ये बात साफ हो गई है. एनसीपी नेता ने बताया कि एक बार मनोहर जोशी ने इन आरोपों के बारे में कहा था कि चुनाव में माहौल बनाने के लिए ये सब करना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement