Advertisement

मुंबई मेयर को नो पार्किंग जोन में कार लगाना पड़ा भारी, कट गया चालान

मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर की कार का ट्रैफिस पुलिस ने चालान कर दिया है. ये कार मुंबई के उपनगरीय इलाके विले पार्ले में नो पार्किंग जोन में खड़ी थी. जब ट्रैफिक पुलिस की नजर इस कार पर पड़ी तो उन्होंने इसका चालान कर दिया.

मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर (फाइल फोटो) मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर की कार का ट्रैफिस पुलिस ने चालान कर दिया. ये कार मुंबई के उपनगरीय इलाके विले पार्ले में नो पार्किंग जोन में खड़ी थी. जब ट्रैफिक पुलिस की नजर इस कार पर पड़ी तो उन्होंने इसका चालान कर दिया.

मुंबई के मेयर महादेश्वर सोमवार को विले पार्ले में स्थित कोल्दोनगरी इलाके का दौरा करने पहुंचे थे. अधिकारियों ने कहा कि उनकी कार अंधेरी और विले पार्ले के बीच स्थित एक मशहूर फिश रेस्तरां के बाहर खड़ी थी. ये फिश रेस्तरां एक संकरे और तंग सड़क पर स्थित है, और इस इलाके को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है.

Advertisement

एक वरिष्ठ ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मेयर की कार का चालान कर दिया. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि चालान की रकम कितनी है.  चालान से मतलब उस रसीद से है जो ट्रैफिक पुलिस जुर्माना लगाने के बाद कानून तोड़ने वाले को देती है.

बता दें कि बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) प्रशासन ने अवैध पार्किंग के खिलाफ मुहिम शुरू की है. ये मुहिम पिछले सप्ताह शुरू की गई है. इसके तहत लाखों रुपये जुर्माना वसूल किए गए हैं. नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक 29 चिन्हित स्थानों के 500 मीटर के दायरे में पार्किंग करने पर भारी जुर्माना ठोक रही है. मुंबई में बारिश का मौसम होने की वजह से इस वक्त सड़कों की हालत खस्ता हो गई है. इस दौरान बेतरतीब तरीके से पार्किंग लगाने से शहर में जाम की स्थिति पैदा होती है. ट्रैफिक पुलिस ने इससे निपटने के लिए अनाधिकृत पार्किंग पर भारी जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement