Advertisement

खुशखबरी! आम जनता के लिए खुले मुंबई मेट्रो के 2 नए रूट्स, मिलेंगी ये सुविधाएं

Mumbai Metro: पीएम मोदी ने मुंबई में कल जिन दो नई मेट्रो लाइंस का उद्घाटन किया था, उसे आज आम जनता के लिए खोल दिया गया है. मेट्रो लाइन 2A और 7 से अंधेरी और दहिसर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. बता दें, इस प्रोजेक्ट को 12,600 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है.

Mumbai Metro Mumbai Metro
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में दो नई मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. आज इन दोनों ट्रेनों को आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया है. मेट्रो लाइन 2ए और 7 को पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी. इन दो नई मेट्रो के चलने से अंधेरी और दहिसर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. अंधेरी ईस्ट से अंधेरी वेस्ट और मेट्रो 1 से इन नई मेट्रो की कनेक्टिविटी के चलते यात्रियों का काफी समय बचेगा. 

Advertisement

अधिकारियों की मानें तो लगभग हर रोज इन मेट्रो से 3 से 4 लाख लोग यात्रा करेंगे. इन नई मेट्रो के चलने से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक भी कम हो जाएगा. ये मेट्रो ट्रेन 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेंगी.

ये होंगी खासियत
इन दोनों नई मेट्रो में एक बार में कम से कम 2280 यात्री सवार हो सकते हैं. हर कोच में 380 यात्रियों के चलने की क्षमता है. दोनों ही मेट्रो में एक कोच महिलाओं के लिए होगा. अगर मेट्रो स्टेशन्स की बात करें तो हर मेट्रो स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा होगा. इसी के साथ यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. हर स्टेशन पर महिला सिक्यूरिटी गार्ड्स भी तैनात की जाएंगी. 

बता दें, मेट्रो लाइन 2ए दहिसर ईस्ट से डीएन नागर को जोड़ेगी. ये मेट्रो लाइन करीब 18.6 किलोमीटर लंबी है. इस येलो लाइन पर चलने वाली मेट्रो से दहिसर ईस्ट से डीएन नागर आने-जाने वाले लोगों का सफर आसान होगा. इसके अलावा, मेट्रो 7 (रेड लाइन) अंधेरी ईस्ट से दहिसर ईस्ट को जोड़ेगी. इसकी लंबाई करीब 16.5 किलोमीटर है. बता दें, येलो और रेड लाइन पर दौड़ने वाली ये दोनों ही नई मेट्रो भारत में बनाई गई हैं.

Advertisement

इन दो नई मेट्रो के प्रोजेक्ट को 12,600 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. कल पीएम मोदी ने मेट्रो की सवारी भी की थी. पीएम ने गुंडावली और मोगरा स्टेशनों के बीच मेट्रो में यात्रा की. इस दौरान उन्होंने युवाओं, महिलाओं और मेट्रो रेल कर्मचारियों से बातचीत भी की. पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. ये दोनों स्टेशन दूसरे चरण की मेट्रो लाइन 7 का हिस्सा हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement