
मुंबई के बोरीवली जीआरपी ने एक 24 वर्षीय मॉडल को रेलवे स्टेशन पुल पर अपने ट्रॉली बैग में कथित तौर पर बिना लाइसेंसी पिस्तौल और 14 कारतूस ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मॉडल अभय कुमार को गुरुवार को गिरफ्तार किया है.
जीआरपी के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बोरीवली रेलवे स्टेशन पुल पर गश्त कर रहे एक कांस्टेबल ने ट्रॉली बैग लेकर जा रहे एक व्यक्ति को रोका. व्यक्ति ने पुलिस से बचने की कोशिश की और पूछने पर बैग खोलने से मना कर दिया. कांस्टेबल जब उसे जीआरपी के स्टेशन ले गया और बैग की जांच की तो पुलिस को 'मेड इन इटली ऑटो पिस्टल' लिखी एक पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद हुए.
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि बिहार के बराईचक पाटम गांव का मूल निवासी अभय कुमार बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से पिस्तौल लेकर जा रहा था. जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आगे की जांच के लिए उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.