Advertisement

मुंबई में आसमानी कहर से डूबे कई इलाके, बादल फटा, भारी बारिश में अब तक 24 लोगों की मौत

मुंबई में तेज बारिश लगातार जारी है. पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर बताया कि बारिश की वजह से लैंडस्लाइड और घर ढहने की घटनाओं में 24 लोग मारे जा चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि मुंबई में बादल फटने की घटना भी सामने आई है.

मुंबई में जगह-जगह पानी भर गया है. (फोटो-PTI) मुंबई में जगह-जगह पानी भर गया है. (फोटो-PTI)
मुस्तफा शेख/नागार्जुन
  • मुंबई,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • बारिश की वजह से 24 लोगों की मौत हुई
  • कई इलाकों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश

मुंबई (Mumbai) में लगातार तेज बारिश हो रही है. जगह-जगह लैंडस्लाइड (LandSlide) की घटनाएं भी सामने आई हैं. 20 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस बीच बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी BMC ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह 4 बजे तक मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश (Rainfall) हुई. वहीं, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई में बादल फटने की घटना भी सामने आई है. भारी बारिश की वजह से कई इलाके डूब गए हैं.

Advertisement

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर बताया कि शनिवार-रविवार रात को मुंबई में भारी बारिश हुई. कुछ इलाकों में 3 घंटे में ही 200 मिमी से ज्यादा पानी गिरा. ये सब बादल फटने की वजह से हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड और घर ढहने की घटनाओं में कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि राहत कार्य जारी है और जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-- Mumbai rain: मुंबई में भारी बारिश से सड़कें बनीं दरिया, पानी की रफ्तार में बह गई कार, देखें वीडियो

कई इलाकों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश

वहीं, BMC ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे से लेकर रविवार सुबह 4 बजे के बीच इन 5 घंटों के दौरान शहर के कई इलाकों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज हुई. BMC के मुताबिक, सबसे ज्यादा 226.82 मिमी बारिश दहीसार फायर स्टेशन पर दर्ज हुई. 

Advertisement

इसके अलावा चेम्बुर में 218.42 मिमी, विखरोली वेस्ट इलाके में 211.08 मिमी, कांदिवली में 206.49 मिमी, मरोल में 205.99 मिमी, बोरिवली में 202.69 मिमी, म्यूनिसिपिल कॉर्पोरेशन हेडक्वार्टर में 201.93 मिमी और वर्ली में जी साउथ एरिया में 200.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.

साढ़े 5 घंटे बंद रहा मुंबई एयरपोर्ट

भारी बारिश (Heavy Rainfall) की वजह से रविवार रात 12 बजकर 42 मिनट से सुबह 5 बजकर 24 मिनट तक मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद रहा. इस दौरान कुल 9 फ्लाइट्स को डायरवर्ट किया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement