Advertisement

Exclusive: गिरफ्तारी के बाद नारायण राणे का पहला इंटरव्यू, बोले- उद्धव को अभी थप्पड़ मारने की बात नहीं कही

आजतक से हुई बातचीत में नारायण राणे ने कहा कि वे मुझसे डरते हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं. मैंने कुछ गलत नहीं कहा. राणे ने अपने थप्पड़ वाले बयान को दोहराते हुए कहा कि अगर मैं उस दिन वहां होता तो थप्पड़ मार देता. 

नारायण राणे (फाइल फोटो) नारायण राणे (फाइल फोटो)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • नारायण राणे ने फिर छेड़ी सुशांत सिंह मामले मामले की बात
  • उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर लगाए आरोप

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को 'थप्पड़' मारने की बात कह कर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) बुरी तरह फंस गए हैं. रत्नागिरी कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने और बॉम्बे हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिलने के बाद पुलिस ने नारायण राणे को हिरासत में ले लिया और फिर कुछ देर बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया. इस कार्रवाई पर अब राणे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

उन्होंने आजतक से हुई बातचीत में कहा कि वे मुझसे डरते हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं. मैंने कुछ गलत नहीं कहा. राणे ने अपने थप्पड़ वाले बयान को दोहराते हुए कहा कि अगर मैं वहां होता तो मैं उसे थप्पड़ मार देता. उन्होंने कहा कि उस दिन होता तो, ऐसा करता. ऐसा मैंने आज के लिए नहीं कहा है. 

वहीं राणे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि उनका बेटा सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन केस में शामिल था. तब उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो मुझे क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है... यह पूरी तरह गलत है. क्या इस गिरफ़्तारी के बाद केंद्र बनाम महाराष्ट्र सरकार हो सकता है, के सवाल पर उन्होंने आगे कहा कि केंद्र से उनकी लड़ाई नहीं हो सकती. राज्य, केंद्र से नहीं लड़ सकता है. राणे ने कहा कि अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा हम ऐसा करने वालों पर फिर से कार्रवाई जरूर करेंगे. 

Advertisement

सुशांत सिंह मामले में राणे पहले भी साध चुके हैं उद्धव पर निशाना

बता दें कि बीते साल भी राणे सुशांत सिंह और दिशा को लेकर उद्धव और उनके बेटे पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा था कि मैं आज कहता हूं कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की थी, उसका मर्डर हुआ था. अगर सच सामने आया तो एक शख्स जेल के अंदर होगा और वो है उनका बेटा आदित्य ठाकरे. सुशांत की हत्या कैसे हुई, सुशांत की हत्या किसने की, दिशा सालियान के साथ किसने रेप किया, वो कैसे फेंकी गई, सब कुछ बाहर आ जाएगा. उद्धव ठाकरे सीएम बनने लायक शख्स नहीं हैं. अगर आज बालासाहेब भी जिंदा होते तो उनको सीएम नहीं बनाते. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement