Advertisement

महाराष्ट्र में Corona की दहशत, 11000 से ज्यादा नए केस, 50 Omicron संक्रमित

राज्य की राजधानी में अभी के लिए यहां 9 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और 203 बिल्डिंग को सील किया जा चुका है. जिस स्पीड से मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कंटेनमेंट जोन भी बढ़ती जाएंगी और कई और बिल्डिंग भी बंद की जा सकती हैं.

मुंबई में कोरोना के बढ़ते केस मामलों ने हड़कंप मचा दिया है. मुंबई में कोरोना के बढ़ते केस मामलों ने हड़कंप मचा दिया है.
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST
  • मुंबई में 8063 नए कोविड केस
  • मुंबई में 203 बिल्डिंग सील
  • महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 500 से ज्यादा मरीज

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11,877 नए मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. इनमें से अकेले मुंबई में ही आज 8063 नए कोविड मामले सामने आए हैं. वहीं, यहां रविवार को ओमिक्रॉन संक्रमण के 50 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में 24 घंटे के भीतर 9 मौतें भी दर्ज की गई हैं. 

मुंबई में कोरोना वायरस के आज रविवार को आए 8,063 मामले शनिवार के आंकड़ों की तुलना में 1,763 अधिक हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में शहर में संक्रमण के कारण दिन में कोई मौत नहीं हुई और 89 प्रतिशत मामले बिना लक्षण वाले हैं. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को, शहर में 6,347 संक्रमण दर्ज किए गए थे और रविवार को इसमें 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

Advertisement

510 मरीज

राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमण की बात करें तो आज 50 मरीज सामने आए हैं. इनमें से 38 की रिपोर्ट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ने और 12 मरीजों की रिपोर्ट नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस (NCCS) ने बताई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन मामलों की संख्या पीएमसी में 36, पिंपरी चिंचवड़ में 8, पुणे ग्रामीण-2, सांगली - 2, ठाणे - 1, मुंबई- 1 दर्ज की गई. अब तक राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित कुल 510 मरीज सामने आ चुके हैं.

203 बिल्डिंग सील

राज्य की राजधानी में अभी के लिए यहां 9 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और 203 बिल्डिंग को सील किया जा चुका है. जिस स्पीड से मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कंटेनमेंट जोन भी बढ़ती जाएंगी और कई और बिल्डिंग भी बंद की जा सकती हैं.

Advertisement

तीसरी लहर की आहट

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में तीसरी लहर शुरू होने की बात कही जा रही है. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही मुसीबत और बढ़ा सकती है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) ने भारत में दूसरी लहर का सटीक अंदेशा जताया था. ऐसे में तीसरी लहर की चेतावनी भी भारत के लिए बड़ा खतरा है. 

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के कुल 1,525 मामलों का पता चला है, जिनमें से 560 ठीक हो गए हैं. महाराष्ट्र में अधिकतम 510 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 मामले दर्ज किए गए.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement