Advertisement

मुंबई के दो टाकी इलाके में स्थित टिम्बर मार्केट में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मुंबई के दो टाकी इलाके में स्थित टिम्बर मार्केट में भीषण आग लग गई. आग रात करीब 2 बजे लगी और देखए ही देखते पूरे टिम्बर मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि अब तक इस मार्केट में किसी के फंसे होने की खबर नहीं है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:58 AM IST

मुंबई के दो टाकी इलाके में स्थित टिम्बर मार्केट में भीषण आग लग गई. आग रात करीब 2 बजे लगी और देखए ही देखते पूरे टिम्बर मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन आग तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. हालांकि अब तक इस मार्केट में किसी के फंसे होने की खबर नहीं है.

गौरतलब है कि मुंबई के गोरेगांव इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया.

Advertisement

इससे पहले मुंबई के डोंबिवली इलाके में 13 जनवरी को एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई थी. खोनी पलावा के डाऊन टाऊन इमारत में शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ था. सातवीं मंजिल पर लगी आग ने जल्द ही ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई. हालांकि, गनीमत ये रही कि इमारत में तीसरी मंजिल तक ही लोग रहते थे. लिहाजा, आग लगने के तुरंत बाद वहां रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और कोई भी हताहत नहीं हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement