
मुम्बई के माटुंगा इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान एक 52 साल के शख्स की मौत हो गई. वह जिस मैदान में क्रिकेट खेल रहा था, उस मैदान में एक साथ दो मैच खेले जा रहे थे, जिसकी वजह से दूसरे मैच की बॉल उसकी कनपटी में लगी और वो वहीं गिर गया. आनन-फानन में घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक मुम्बई के माटुंगा स्थित दादकर ग्राउंड में सोमवार की दोपहर T20 मैच खेला जा रहा था, ग्राउंड पर एक साथ दो मैच खेले जा रहे थे, दोनों मैच एक ही टूर्नामेंट के थे. ये मैच 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के द्वारा खेला जा रहा था. इन्हीं खिलाड़ियो में से एक थे 52 साल के जयेश सावला.
नोएडा: क्रिकेट मैच के दौरान रन लेते समय आया हार्ट अटैक, खिलाड़ी ने पिच पर तोड़ा दम, VIDEO
बताया जा रहा है कि जयेश सावला नाम के इस शख्स को फील्डिंग करने के दौरान कान के पीछे क्रिकेट की गेंद लगी थी. इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि जो बॉल जयेश सावला की कनपटी में लगी, वह मैदान में खेले जा रहे दूसरे मैच से आकर लगी थी. यानी ये हादसा एक वक्त पर मैदान में दो मैच खेले जाने के कारण हुआ.
मैच के दौरान बॉल लगने से पहली मौत
आपको बता दें मुंबई में अमूमन एक ग्राउंड में कई मैच खेले जाते हैं और कई बार दूसरे मैच की बॉल से खिलाड़ी को चोटें भी आती हैं, लेकिन ये पहली बार हुआ जब मैच के दौरान बॉल लगने से किसी की मौत हुई हो.
क्रिकेट खेलते हुए बच्चे ने ग्राउंड पर पीया ठंडा पानी, गश खाकर गिरा, मौत
जानकारी के मुताबिक फील्डिंग करने के दौरान जयेश सावला को पीछे से आकर कनपटी में बॉल लगी जिस से वो वहीं गिर गए. आनन फानन में उनको नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक जयेश की मौत हो चुकी थी.
माटुंगा पुलिस ने क्या बताया?
माटुंगा पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दीपक चव्हाण के मुताबिक, इस मामले में ADR दर्ज की गई है और जांच की जा रही है. फिलहाल अभी तक किसी से पूछताछ नहीं की गई है, लेकिन जरूरत पड़ने पर पूछताछ की जा सकती है. पोस्टमार्टम के बाद जयेश सावला के पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंप दिया गया है, जयेश पेशे से एक बिजनेसमैन थे.