Advertisement

मुंबई के बिजनेस हब बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पॉड टैक्सी, 1 KM की यात्रा पर 21 रुपये का आएगा खर्च

महाराष्ट्र सरकार ने राजधानी मुंबई में पॉड टैक्सी सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है. इससे जुड़े प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मार्ग पर पॉड टैक्सियों के लिए टेंडर जारी करने की मंजूरी दे दी है. व्यस्त बांद्रा-बीकेसी-कुर्ला मार्ग पर प्रोजेक्ट की लागत 1016 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

मुंबई में शुरू होगी पॉड टैक्सी सर्विस मुंबई में शुरू होगी पॉड टैक्सी सर्विस
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) की सरकार ने मंगलवार को ऐलान किया कि बिजनेस हब बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra-Kurla Complex) तक लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए पॉड टैक्सी सर्विस (Pod Taxi Service) शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने बांद्रा और कुर्ला रेलवे स्टेशन के बीच 8.8 किलोमीटर लंबे रास्ते पर पॉड टैक्सी सर्विस को मंजूरी दे दी है. 

Advertisement

सीएम ऑफिस ने कहा है कि एक पॉड टैक्सी छह यात्रियों की क्षमता के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और इसके रास्ते में 38 हॉल्ट होंगे. यह प्रोजेक्ट सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर कार्यान्वित किया जाएगा और इससे दो रेलवे स्टेशनों से बीकेसी तक आना-जाना आसान हो जाएगा.

हर दिन लाखों लोग करते हैं सफर
एजेंसी के मुताबिक MMRDA के एक अधिकारी ने कहा कि व्यस्त बांद्रा-बीकेसी-कुर्ला मार्ग पर प्रोजेक्ट की लागत 1016 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. अधिकारी ने कहा कि सभी जरूरी अनुमतियां मिलने के बाद एडवांस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बनाने में तीन साल लगेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मार्ग पर पॉड टैक्सियों के लिए टेंडर जारी करने की मंजूरी दे दी है. अधिकारी ने आगे बताया कि हर दिन 4 लाख से ज्यादा यात्री बीकेसी का सफर करते हैं और रिपोर्ट के मुताबिक, 2031 तक 1.09 लाख लोगों द्वारा पॉड टैक्सी सर्विस का उपयोग किए जाने की उम्मीद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी में कामयाब होगी पॉड टैक्सी? जानिए ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट की राय

MMRDA अधिकारी ने आगे कहा कि 2032 तक हर रोज 1.09 लाख यात्रियों द्वारा इन पॉड टैक्सियों पर यात्रा करने की उम्मीद है और अनुमानित प्रति किलोमीटर सफर लागत 21 रुपए है. यह (पॉड टैक्सी) न केवल उन लोगों की मदद करेगी, जो बीकेसी पर उतरेंगे, बल्कि इस इलाके में कनेक्टिविटी भी बढ़ाएगी. 

MMRDA मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय योजना और कार्यान्वयन निकाय है, जिसमें मुंबई के साथ पड़ोसी ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के कुछ इलाके शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: क्या जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी में कामयाब होगी पॉड टैक्सी? जानिए ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट की राय

नोएडा के लिए भी मिल चुकी है मंजूरी
पिछले साल जून में उत्तर प्रदेश प्रशासन ने नोएडा में पॉड टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है. यह नई फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट के बीच चलाई जाएगी. पॉड टैक्सी का यह कॉरिडोर अलग-अलग सेक्टर्स को भी जोड़ेगा. इस परियोजना पर 641.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे. प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट को लाने के लिए लंदन और अबुधाबी मॉडल का अध्य्यन कराया है. इस प्रोजेक्ट को मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा. बता दें कि एक पॉड टैक्सी में 12 यात्री सवार हो सकेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच दौड़ेगी पॉड टैक्सी, 5.5 किलोमीटर का बनेगा खूबसूरत ट्रैक

पॉड टैक्सी क्या है?
पर्सनल रैपिड ट्रांस्पोट (PRT) या पॉड टैक्सी ऐसी टेक्निकल कार होती है, जो ऊर्जा की मदद से संचालित होती है. इसको पूरी तरह से ऑटोमेटिक बनाया गया है, जिसके लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं होती. यह स्पेशल तौर पर बनाए गए गाइडवेज के नेटवर्क पर चलती हैं. पॉड टैक्सी के जरिए 3 से 6 यात्रियों को एक बार में ले जाया जा सकता है. पर्यावरण के लिहाज से पॉड टैक्सी काफी बेहतर होती हैं, क्योंकि इनके इस्तेमाल से वाहनों की वजह से बढ़ रहे प्रदूषण पर काफी हद तक रोकथाम में सफलता मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement