Advertisement

400 करोड़ का बैंक फ्रॉड... कॉक्स एंड किंग्स कंपनी के मालिक का करीबी गिरफ्तार, यूरोप में संभालता था बिजनेस

मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 400 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने टूर एंड ट्रेवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के मालिक के सहयोगी को केरल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी यूरोप में कंपनी का बिजनेस संभालता था. उसने बैंक से कर्ज लेकर यूके में स्थित कंपनी को 56 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए थे.

कॉक्स एंड किंग्स कंपनी के मालिक का करीबी गिरफ्तार. (Representational image) कॉक्स एंड किंग्स कंपनी के मालिक का करीबी गिरफ्तार. (Representational image)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने यस बैंक से जुड़े 400 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के मालिक का करीबी सहयोगी है. एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक 67 वर्षीय अजीत मेनन मंगलवार को लंदन से आने के बाद केरल के कोचीन हवाई अड्डे पर मौजूद था. मुंबई पुलिस को जब खबर लगी तो तुरंत टीम मौके पर पहुंची और अजीत मेनन को पकड़ लिया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, कोचीन एयरपोर्ट पर पकड़े गए आरोपी अजीत मेनन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. मेनन को गुरुवार सुबह मुंबई लाया गया और यहां कोर्ट में पेश किया गया. जहां मेनन को 15 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: Amway India की बढ़ी मुश्किलें... 4050 करोड़ की धोखाधड़ी उजागर, ईडी ने कसा शिकंजा

मेनन कॉक्स एंड किंग्स नाम की ट्रेवल कंपनी के मालिक अजय पीटर केरकर का करीबी सहयोगी रहा है. 400 करोड़ रुपये के यस बैंक धोखाधड़ी मामले में जांच के दौरान मेनन ईओडब्ल्यू की रडार पर आए थे. इस मामले में बैंक से कर्ज लेने के बाद पैसों की हेराफेरी करने का आरोप है. यस बैंक से जिस काम के लिए कर्ज लिया गया था, वह नहीं किया गया.

Advertisement

ईओडब्ल्यू ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मेनन यूरोप में कंपनी के संचालन की देखभाल करता था. उसने बैंक से कर्ज लेने के बाद उसी राशि से 56 करोड़ रुपये यूके में स्थित कंपनी को ट्रांसफर कर दिए थे.

यह भी पढ़ें: 1600 करोड़ की धोखाधड़ी में अशोका यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर्स समेत 3 गिरफ्तार, कोर्ट ने 5 दिन की ED की कस्टडी में भेजा

ईओडब्ल्यू ने साल 2021 में यस बैंक से 400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में टूर एंड ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स की सहयोगी कंपनी कॉक्स एंड किंग्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज किया था.

कॉक्स एंड किंग्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड फॉरेन एक्सचेंज बिजनेस, होलीडे फाइनेंशियल, स्टूडेंट लोन और अन्य नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस देती थी. ईओडब्ल्यू ने एफआईआर में कंपनी के मालिक केरकर, उनकी पत्नी, मेनन और अन्य लोगों को आरोपी बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement