Advertisement

मुंबई पुलिस ने 31 साल से फरार हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, पत्नी के मोबाइल नंबर से हुआ ट्रेस

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान, पुलिस भिसे की पत्नी का मोबाइल फोन नंबर हासिल करने में कामयाब रही और नालासोपारा में उसका पता लगा लिया, जहां से उसे शुक्रवार रात को पकड़ लिया गया.

मुंबई पुलिस ने 31 साल से फरार चल रहे हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. मुंबई पुलिस ने 31 साल से फरार चल रहे हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

मर्डर केस में वांटेड एक आरोपी को मुंबई पुलिस ने 31 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि उसे पुलिस ने पालघर जिले के नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान दीपक भिसे के रूप में हुई है, उस पर 1989 में राजू चिकना नाम के व्यक्ति की हत्या और धर्मेंद्र सरोज नाम के शख्स की हत्या का प्रयास करने का आरोप है.

Advertisement

भिसे को वर्ष 1992 में जमानत मिल गई थी. लेकिन वह कभी अदालत में मामले की सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुआ. अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2003 में अदालत ने उसे फरार घोषित कर दिया था. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जब भी पुलिस कांदिवली के तुलस्करवाड़ी में दीपक भिसे के पते पर जाती थी, स्थानीय लोग हमें बताते थे कि वह यहां कहुत सालों से नहीं आया. शायद जिंदा भी है या नहीं. लेकिन हम उसकी तलाश करते रहे'.

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान, पुलिस भिसे की पत्नी का मोबाइल फोन नंबर हासिल करने में कामयाब रही और नालासोपारा में उसका पता लगा लिया, जहां से उसे शुक्रवार रात को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि भिसे अपने परिवार के सदस्यों के साथ इलाके में बस गया था और पेड़ काटने के ठेके लेता था. कांदिवली पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक नितिन साटम ने कहा, 'आरोपी, जो अब 62 साल का है, को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है'.

Advertisement

मुंबई में 11 जगह बम रखने की धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

कुछ दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों को पकड़ा था. इन्होंने ईमेल के जरिए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास  और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग भी की थी. मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों को वडोदरा से पकड़ने में सफलता पायी. आरोपियों ने मुंबई में 11 ठिकानों पर बम प्लांट करने की धमकी ईमेल के जरिए दी थी. मुख्य आरोपी की पहचान आदिल रफीक के रूप में हुई है. दूसरा आरोपी रफीक का रिश्तेदार और तीसरा उसका दोस्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement