
मुंबई पुलिस ने तथाकथित 'बोल बच्चन' गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी सराफा कारोबारियों को निशाना बनाते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने राजस्थान के अजमेर में आभूषण विक्रेताओं के साथ ठगी की थी. शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की. पुलिस ने छापेमारी कर राजस्थान से आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ की गई. आरोपियों में मध्य प्रदेश का रहने वाला 40 वर्षीय अल्ताफ फकीर हुसैन और 38 वर्षीय जाबिर अली तालिब हुसैन के रूप में हुई है. इन दोनों ने चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि हाल ही में आरोपियों ने कथित तौर पर एक सराफा कारोबारी के यहां काम करने वाले कर्मचारी के पास से 225 ग्राम सोने के जेवरात पार कर दिए थे.
आरोपियों में से एक ने खुद को अयोध्या का रहने वाला श्रद्धालु बताया था. उसने मुंबादेवी इलाके में धनजी स्ट्रीट पर ज्वैलर्स के यहां काम करने वाले कर्मचारी को रास्ते में रोका. वहीं दूसरे आरोपी ने उसे बातों में उलझाया और उसके पास मौजूद जेवरात पार कर दिए.
आरोपियों का सुराग मिलने के बाद राजस्थान पहुंची मुंबई पुलिस
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अजमेर में हैं. इसके बाद लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन की एक टीम आरोपियों की तलाश में राजस्थान पहुंची, जहां पहुंचकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
(एजेंसी)