Advertisement

मुंबई: गणतंत्र दिवस पर मंत्रालय के सामने आत्मदाह करना चाहता था पूर्व सैनिक, पुलिस ने हिरासत में लिया

हिरासत में लिए गए पूर्व सैनिक का नाम सुरेश मुंडे है. उसे मरीन ड्राइव पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक अलग-अलग जिलों के कुल 72 लोगों ने गणतंत्र दिवस के दिन मंत्रालय के सामने विरोध-प्रदर्शन करने की अर्जी दी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस प्रदर्शन के दौरान सुरेश मुंडे आत्मदाह कर सकता है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने एक पूर्व सैनिक को हिरासत में लिया है. उसने गणतंत्र दिवस पर मंत्रालय के सामने आत्मदाह करने का ऐलान किया था. फिलहाल पुलिस पूर्व सैनिक से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह सुसाइड क्यों करना चाहता था.

पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए पूर्व सैनिक का नाम सुरेश मुंडे है. उसे मरीन ड्राइव पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक अलग-अलग जिलों के कुल 72 लोगों ने गणतंत्र दिवस के दिन मंत्रालय के सामने विरोध-प्रदर्शन करने की अर्जी दी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस प्रदर्शन के दौरान सुरेश मुंडे आत्मदाह कर सकता है. इस सूचना के आधार पर ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

इससे पहले जून 2022 में महाराष्ट्र में सांगली जिले के म्हैसल गांव में 9 लोगों की सामूहिक हत्या ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था. शुरुआती जांच में पुलिस इसके पीछे कर्ज के दबाव में आत्महत्या मान रही थी, लेकिन अब इस मामले में बाद में नया मोड़ आया था. मामला सामूहिक आत्महत्या का न होकर सामूहिक हत्याकांड का बन गया था.

पुलिस ने बताया था कि कि गुप्त धन के लालच में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. सांगली के एसपी दीक्षित गेडाम ने बताया था कि घर के 9 लोगों को खाने में कोई बहुत जहरीला पदार्थ देकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इस मामले में दो लोगों धीरज चंद्रकांत सुरवशे और अब्बास महमंद अली बागवान को सोलापुर से गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने केस से जुड़े 19 लोगों को अरेस्ट किया था. एसपी गोडाम ने कहा था कि मृतक डॉ. माणिक वनमोरे और पोपट वनमोरे गुप्त धन को लेकर कुछ लोगों के संपर्क में थे. देर रात तक वो उनसे इस बारे में बात करते थे. पुलिस ने उनकी कॉल डिटेल्स निकालकर तफ्तीश की तो ये दो नाम सामने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement