Advertisement

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: गिरफ्तार आरोपियों पर हमले की आशंका, मुंबई पुलिस ने कोर्ट में बढ़ाई सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (Baba Siddiqui murder) में गिरफ्तार आरोपियों की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस को आशंका है कि अदालत में पेशी के दौरान आरोपियों पर हमला हो सकता है. इस खतरे को देखते हुए पुलिस ने कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके.

मुंबई पुलिस ने कोर्ट में बढ़ाई सुरक्षा. मुंबई पुलिस ने कोर्ट में बढ़ाई सुरक्षा.
विद्या
  • मुंबई,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (Baba Siddiqui murder) में पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है. पुलिस को संदेह है कि कोर्ट में आरोपियों पर हमला हो सकता है. इस आशंका के चलते पुलिस ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि किसी भी संभावित हमले से बचा जा सके.

Advertisement

बता दें कि मुंबई के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनके ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस घटनाक्रम के कुछ ही समय बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके नाम करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप हैं. करनैल हरियाणा का रहने वाला है. वहीं धर्मराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस... बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने, मुंबई जा सकती है दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम

अब जो तीसरे आरोपी की पहचान हुई है, उसका नाम शिव कुमार है, वह यूपी का रहने वाला है. जांच में ये भी सामने आया है कि शूटरों को इस हत्या का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. दो शूटरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क में है, ताकि इनकी पृष्ठभूमि और गैंग कनेक्शन का पता लगाया जा सके.

Advertisement

कोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार आरोपियों पर अदालत में पेशी के दौरान हमला हो सकता है. इसी खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

पुलिस का मानना है कि न्यायिक प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की हिंसा या अप्रिय घटना से बचने के लिए यह कदम उठाना आवश्यक है. कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है, और हर आने-जाने वाले की सघन जांच की जा रही है.

मुंबई पुलिस के अलावा, हरियाणा और यूपी पुलिस भी इस केस में अपनी जांच कर रही हैं. हरियाणा पुलिस की एसटीएफ गुरमेल बलजीत सिंह के बारे में जानकारी जुटा रही है, जबकि यूपी पुलिस धर्मराज कश्यप के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में जुटी है. फरार तीसरे आरोपी की तलाश के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement