
एंटीलिया मामले को लेकर महाराष्ट्र में खलबली जारी है. एनआईए इस मामले की जांच कर रही है. इस बीच उद्धव सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला कर दिया है. उनकी जगह हेमंत नगराले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर पद का कार्यभार संभाल लिया है.
मुंबई पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेने के बाद नए सीपी हेमंत नगराले ने कहा कि मुंबई पुलिस नाजुक दौर से गुजर रही है. कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे छवि धूमिल हुई है. हम इस मुश्किल से निकलने का समाधान निकालेंगे. मुझे महाराष्ट्र सरकार ने कमिश्नर पद पर नियुक्त किया है और मैंने इस जिम्मेदारी संभाल ली है.
उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि मुंबई पुलिस मुश्किल भरे दौर से गुजर रही है. हम सभी पुलिस अधिकारी मिलकर इस परेशानी से निजात पाने की कोशिश करेंगे. राज्य सरकार ने मुझे इसी लिए नियुक्त किया है. आने वाले कुछ दिनों में मुंबई पुलिस की छवि को सुधारने का काम काफी अहम होगा. पिछले कुछ दिनों से जो कुछ भी हो रहा और पुलिस अधिकारी का इसमें शामिल होना ठीक नहीं है. एनआईए और एटीएस इस मामले में जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नगराले ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि इस मामले को लेकर अटकले ना लगाएं. केस से जुड़े तथ्यों पर ही ध्यान दें. मौजूदा समय में मामले की जांच पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि मेरे पास ना ही तथ्य हैं ना आंकड़ें हैं इसलिए फिलहाल मैं इस मामले पर कमेंट नहीं करना चाहता. मैंने पहले मुंबई पुलिस के साथ काम किया है बाद में सभी सवालों के जवाब दूंगा.