Advertisement

मुंबई LGBTQ परेड में शरजील का समर्थन: आयोजक बोले- हम नारे लगाने वालों को नहीं जानते

शरजील के समर्थन के नारों वाला विवादित वीडियो सामने आने के बाद QAM आयोजन संस्था ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि हम अपने को इससे पूरी तरह अलग करते हैं और कड़े शब्दों में कट्टरपंथी नारे लगाने वालों की निंदा करते हैं.

LGBTQ परेड में शनिवार को शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए थे LGBTQ परेड में शनिवार को शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए थे
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

  • मुंबई में LGBTQ परेड में लगे शरजील के समर्थन में नारे,
  • पुलिस कर रही LGBTQ परेड में नारे लगाने वालों की तलाश

मुंबई पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने LGBTQ परेड में शनिवार को शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए थे. क्विर आज़ादी मूवमेंट (QAM) के आयोजकों ने पुलिस को बताया कि जिस ग्रुप ने ऐसे नारे लगाए, वो उसे नहीं जानते.

Advertisement

आयोजकों के बयान रिकॉर्ड करने के बाद पुलिस ऐसे नारे लगाने वालों की तलाश में जुटी है. अभी तक पुलिस ने इस घटना को लेकर कोई केस दर्ज नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: शरजील ने CAA-NRC पर गलत जानकारियों वाले पर्चे मस्जिदों में बांटे थे, क्राइम ब्रांच का खुलासा

नारों वाला विवादित वीडियो सामने आने के बाद QAM आयोजन संस्था ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है- 'हम अपने को इससे पूरी तरह अलग करते हैं और कड़े शब्दों में कट्टरपंथी नारे लगाने वालों की निंदा करते हैं. साथ ही आयोजन के दौरान भारत की अखंडता के खिलाफ किसी भी तरह के नारे लगाए जाने की भी हम निंदा करते हैं.'  

आयोजकों ने बयान में कहा, 'शनिवार को जिन्होंने नारे लगाए हम उन्हें नहीं जानते लेकिन जैसे ही ये बात हमारे नोटिस में आई वैसे ही उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया. हम ये भी जोड़ना चाहते हैं कि इस मामले में कानून पर अमल कराने वाले अधिकारियों को सारी कानूनी प्रक्रिया में हमारी ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा. '

Advertisement

यह भी पढ़ें: शरजील इमाम ने कबूला- जोश-जोश में बोल दी थी असम को देश से काटने की बात

आयोजकों में शामिल सौरभ बोंद्रे ने कहा, 'हमें आयोजन के एक दिन बाद नारों का पता चला जब ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. कुछ नारे हमारी अनुमति के बिना स्टेज से कुछ दूरी पर भी लगाए गए जिन्हें हमने उसी वक्त रोक दिया. हमें तब तक नारों में क्या कहा जा रहा है ये नहीं पता था. मुंबई पुलिस ने कुछ निश्चित शर्तों के साथ हमें परेड निकालने की इजाज़त दी थी. इन शर्तों के बारे में परेड में हिस्सा लेने वालों को पहले ही सोशल मीडिया के जरिए सूचित कर दिया गया था.'

 बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने रविवार को मुंबई पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज करने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement