Advertisement

गणेशोत्सव के लिए मुंबई पुलिस ने किए विशेष इंतजाम, पूरे शहर पर रखी जा रही है ड्रोन से नजर

मुंबई में 13500 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों और भीड़वाली जगहों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती और संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा किया या और गाइडलाइंस जारी करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की बात कही. 

गणेशोत्सव के लिए मुंबई पुलिस ने की विशेष तैयारियां (फाइल फोटो) गणेशोत्सव के लिए मुंबई पुलिस ने की विशेष तैयारियां (फाइल फोटो)
मुस्तफा शेख/धरमबीर सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

गणेशोत्सव के दौरान किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए मुंबई पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. पूरे शहर पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 36832 पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ ही एसआरपी, रैपिड एक्शन फोर्स और होम गार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. 

Advertisement

पुलिस की तरफ से विशेष गाइडलाइंस भी जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि गणेश मूर्तियों के विसर्जन के बाद फोटो लेना प्रतिबंधित होगा. नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने जारी की गाइडलाइंस

मुंबई में 13500 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों और भीड़वाली जगहों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती और संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा किया या और गाइडलाइंस जारी करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की बात कही. 

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी की चमत्कारी रात में आज करें ये एक काम, धन-वैभव की नहीं होगी कमी

डेढ़ दिवसीय, पांच दिवसीय, सात दिवसीय और ग्यारहवें दिन के विसर्जन के दौरान वाद्ययंत्रों और लाउडस्पीकरों की ध्वनि स्तर पर छूट रहेगी. पुलिस ने जनता से अन्य समय के दौरान ध्वनि स्तर के प्रतिबंधों का पालन करने का भी आग्रह किया है. पुलिस ने गणेश पंडालों की सुरक्षा को लेकर बैठक की. इसमें मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और उपायुक्त ने गणेश मंडलों की तैयारियों को देखते हुए बैठक की. इसके साथ सुरक्षा को लेकर जांच भी की है.

Advertisement

विसर्जन के लिए की व्यवस्था

गणपति बाप्पा के स्वागत के लिए मुंबई पूरी तरह से तैयार है. मुंबई मनपा ने गणेशोत्सव के लिए पूरी मशीनरी तैयार रखी है. इसके साथ ही बाप्पा के आगमन और विसर्जन वाली सड़कों की मरम्मत कर दी गई है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 240 कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. शहर और पूर्व-पश्चिम उपनगरों में कुल 69 प्राकृतिक तालाबों पर विसर्जन की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chalisa: प्रतिदिन करें गणेश चालीसा का पाठ, हर कार्य में मिलेगी सफलता

 इसी तरह चौपाटी पर भी गणेश विसर्जन की व्यवस्था की गई है. मनपा प्रशासन ने बताया कि विभाग स्तर पर मोबाइल विसर्जन के साथ ही गणेश प्रतिमा संग्रह केंद्र भी होंगे. पिछले साल की तुलना में इस साल 10.000 से अधिक मूर्तियां हैं. बृहन्मुंबई सार्वजनिक गणेश उत्सव समन्वय समिति के अध्यक्ष नरेश दहिबावकर के अनुसार, मुंबई में नए सोसायटीज और पंडाल तेजी से बढ़ रहे हैं. 2023 में सार्वजनिक एलबम की संख्या लगभग 3200 थी, जो इस वर्ष बढ़कर 3500 हो गई है. सोसायटी पंडालों की संख्या भी 900 से बढ़कर 10.000 हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement