Advertisement

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, कॉमेडियन ने कहा- 'आपका वक्त बर्बाद...'

मुंबई पुलिस के अधिकारियों की एक टीम सोमवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा के घर पहुंची. मुंबई पुलिस के मुताबिक, 'कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर ने दर्ज कराई है, जबकि अन्य दो मामले नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी ने दर्ज कराए हैं. '

कॉमेडियन कुणाल कामरा. (फाइल फोटो) कॉमेडियन कुणाल कामरा. (फाइल फोटो)
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. मुंबई पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी है. इसी बीच जानकारी आ रही है कि सोमवार को मुंबई पुलिस के अधिकारियों की एक टीम कॉमेडियन के घर पहुंची. पुलिस के घर पहुंचने पर कॉमेडियन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जिस जगह पर वह 10 साल से नहीं रहे हैं, वहां जाना 'समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी' है.'

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई के हैबिटेट सेंटर में उनकी विवादित टिप्पणी के सिलसिले में खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. पुलिस ने इससे पहले शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर 24 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कामरा को दो समन भेजे थे.

'वक्त और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी'

वहीं, कुणाल कामरा ने पुलिस के घर पहुंचने पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, 'ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 वर्षों से नहीं रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है.'

मुंबई में दर्ज हैं 3 अलग-अलग मामले

मुंबई पुलिस के मुताबिक, कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर ने दर्ज कराई है, जबकि अन्य दो मामले नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी ने दर्ज कराए हैं.

Advertisement

दरअसल, 23 मार्च को रिलीज हुए एक एपिसोड में कुणाल कामरा ने 1997 की फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने का पैरोडी वर्शन (parody version) इस्तेमाल किया था, जिसमें डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा गया था. 

कॉमेडियन की इस हरकत की कड़ी आलोचना हुई और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की. इसके कुछ दिनों बाद बीएमसी ने हैबिटेट स्टूडियो के कुछ हिस्सों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया.

मैं माफी नहीं मांगूंगा: कामरा

घटना के तुरंत बाद कामरा ने कहा कि वह शिंदे के बारे में अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और उस जगह पर तोड़फोड़ की आलोचना की, जहां उनका कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था.

कामरा ने एक बयान में लिखा, 'मैं माफी नहीं मांगूंगा... मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा.'

मद्रास HC ने दी राहत

इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को FIR के सिलसिले में कुणाल कामरा को राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी थी. न्यायमूर्ति सुंदर मोहन ने कहा, 'जमानत शर्तों के साथ दी गई है और 7 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी.'

कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. उन्होंने अपनी हालिया व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के बाद मिली कई धमकियों का हवाला दिया.

Advertisement

कामरा ने अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा कि वह 2021 से तमिलनाडु में रह रहे हैं और मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की आशंका के कारण जमानत चाहते हैं. इस पर मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement