Advertisement

न्यू ईयर के पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जमकर काटे चालान, 8 हजार से ज्यादा लोगों पर लिया एक्शन

पुलिस की टीम 31 दिसंबर की रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक ग्राउंड पर थी. इस बीच कुल 8,678 लोगों पर एक्शन लिया गया. जिन लोगों पर एक्शन हुआ, उसमें 156 लोगों का शराब पीकर गाड़ी चलाने, 66 का तेज और खतरनाक ड्राइविंग के अलावा ओवरस्पीडिंग, साथ ही 2,465 का बिना हेलमेट गाड़ी चलाने, वहीं ट्रिपल सीट और सिग्नल जंप करने के लिए 933 लोगों पर कार्रवाई हुई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
देव अमीश कोटक/मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

शराब पीकर गाड़ी चलाने और यातायत संबंधी दूसरे नियम तोड़ने को लेकर मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर को जमकर चालान काटे. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में 8 हजार से ज्यादा लोगों पर एक्शन लिया गया. पुलिस ने एहतियातन पहले ही मुंबई के कई पॉइंट्स पर चेक पॉइंट और नाकाबंदी की थी. 

पुलिस के मुताबिक कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम 31 दिसंबर की रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक ग्राउंड पर थी. इस बीच कुल 8,678 लोगों पर कार्रवाई की गई. इस बीच मुंबई के लोगों को ट्रैफिक संबंधी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. दरअसल, न्यू ईयर की पूर्व संध्या को पार्किंग प्रतिबंधों के अलावा, दक्षिण-मध्य और उत्तरी बॉम्बे में लगभग आधा दर्जन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था.

Advertisement

जिन लोगों पर एक्शन हुआ, उसमें 156 लोगों का शराब पीकर गाड़ी चलाने, 66 का तेज और खतरनाक ड्राइविंग के अलावा ओवरस्पीडिंग, साथ ही 2,465 का बिना हेलमेट गाड़ी चलाने, वहीं ट्रिपल सीट और सिग्नल जंप करने के लिए 933 लोगों पर कार्रवाई हुई. वहीं हजारों लोगों पर नो एंट्री, गलत साइड और नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए एक्शन हुआ. वहीं, 362 वाहनों को टो किया गया.

भायखला चिड़ियाघर आए रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक

नए साल पर 1 जनवरी 2023 को मुंबई के वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान और चिड़ियाघर (भायखला चिड़ियाघर) में रिकॉर्ड राजस्व और पर्यटक दर्ज किए गए. इस दिन 27,262 ऑफलाइन बुकिंग, 9 लाख 60 हजार 725 रुपए ऑफलाइन कैश, 5 हजार 558 ऑनलाइन बुकिंग और 4 लाख 18 हजार की ऑनलाइन इनकम दर्ज की गई. वहीं, नए साल पर 32 हजार 820 पर्यटक चिड़ियाघर घूमने आए, जिनसे 13 लाख 78 हजार 725 लाख का राजस्व मिला. इससे पहले 6 नवंबर को 11 लाख 12 हजार 925 रुपए का कलेक्शन आया था, इस दिन रविवार को 31 हजार 841 पर्यटक आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement