Advertisement

बैग में 1.32 करोड़ रुपये लेकर बाजार में घूम रहे थे, पुलिस को लग गई भनक, जब्त कर ली गई नकदी

Mumbai News: मुंबई के भुलेश्वर बाजार में पुलिस ने चुनावी आचार संहिता के बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.32 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और उड़नदस्ता टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर पांच लोगों को हिरासत में लिया, जिनके पास से यह रकम बरामद की गई. पूछताछ में कैश का सोर्स नहीं बता पाए.

कैश बरामद. (Representational image) कैश बरामद. (Representational image)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू चुनावी आचार संहिता के बीच दक्षिण मुंबई में पुलिस ने 1.32 करोड़ रुपये कैश जब्त किए हैं. यह रकम पांच लोगों के पास से बरामद हुई है, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस कार्रवाई को चुनाव आचार संहिता की निगरानी कर रहे उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्क्वाड) और पुलिस अधिकारियों ने अंजाम दिया.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि भुलेश्वर बाजार के पास भोईवाड़ा क्षेत्र में पांच व्यक्ति कैश से भरे बैग लेकर घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और चुनाव आयोग की निगरानी टीम के साथ मिलकर इन पांचों को पकड़ लिया. जब पुलिस ने इन लोगों के बैगों की तलाशी ली तो उसमें कुल 1.32 करोड़ रुपये कैश मिले. अधिकारियों ने जब कैश को लेकर पूछताछ की तो सोर्स के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. इसके बाद नकदी को जब्त कर लिया गया. पूरा कैश आयकर विभाग को सौंप दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दो कारों से निकली 1 करोड़ 40 लाख की नकदी, नोटों की गड्डियां देख अफसर भी रह गए हैरान

इस कार्रवाई को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया. हिरासत में लिए गए पांचों व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस कैश का सोर्स क्या है और इसका उद्देश्य क्या था. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह नकदी किस उद्देश्य से लाई गई थी और इसमें कौन लोग शामिल हैं. 

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस नकदी का इस्तेमाल चुनाव प्रचार या मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए तो नहीं किया जाने वाला था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने राज्यभर में सुरक्षा बढ़ा दी है और ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी जा रही है. उड़नदस्ता और पुलिस की टीमों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है, ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement