Advertisement

दिशा सालियान मौत मामले में बीजेपी विधायक को मुंबई पुलिस ने भेजा पूछताछ का नोटिस, मर्डर का किया था दावा

दिशा सालियान के शव का पोस्टमार्टम 11 जून को किया गया था. इस प्रक्रिया में हुई देरी को लेकर भी कई सवाल उठे थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की चोट और विभिन्न अप्राकृतिक चोटों के कारण सालियान की मौत की पुष्टि हुई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि 14वीं मंजिल से गिरने के कारण उन्हें कई चोटें आईं हैं.

दिशा सालियान मौत मामले में बीजेपी विधायक को समन. (File photo) दिशा सालियान मौत मामले में बीजेपी विधायक को समन. (File photo)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले में मुंबई की मालवानी पुलिस ने बीजेपी विधायक नितेश राणे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए 12 जुलाई यानी शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा है. राणे ने दावा किया था कि सालियान की हत्या की गई है. पुलिस उनके इसी दावे के संबंध में पूछताछ कर सकती है और इससे संबंधित सबूत भी मांग सकती हैं.

Advertisement

समन पर क्या बोले बीजेपी विधायक


जांच एजेंसी के समन पर बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा, 'मुझे अभी समन मिला है और मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि यह हत्या का मामला है. मैं मुंबई पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं. एमवीए सरकार इस मामले में लीपापोती करके आदित्य ठाकरे और उनके अन्य दोस्तों को बचाना चाहती थी. मेरे पास जो भी जानकारी है, मैं पुलिस को देने के लिए तैयार हूं.'

8 जून 2020 को कथित तौर पर एक इमारत की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद  दिशा सालियान की मौत हुई थी. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 5 दिन पहले हुए इस हादसे ने कई सवाल खड़े किए थे. 

यह भी पढ़ें: सुशांत राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत सुसाइड या मर्डर? पता लगाने के लिए SIT ने शुरू की जांच

Advertisement

देरी से पोस्टमार्टम पर उठे थे सवाल


दिशा सालियान के शव का पोस्टमार्टम 11 जून को किया गया था. इस प्रक्रिया में हुई देरी को लेकर भी कई सवाल उठे थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की चोट और विभिन्न चोटों के कारण सालियान की मौत की पुष्टि हुई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि 14वीं मंजिल से गिरने के कारण उन्हें कई चोटें आईं हैं. रिपोर्ट में शारीरिक हमले या उनके निजी अंगों पर किसी चोट का जिक्र नहीं किया गया था.

14 जून को एक्टर सुशांत का भी शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था. इसके बाद दिशा और सुशांत की मौत को एक-दूसरे से जोड़कर देखा जाने लगा था और कई सवाल भी उठे थे. फिलहाल दोनों मामलों की जांच जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement