Advertisement

मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मुंबई से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. जांच में सामने आया है कि ये सभी लोग पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मोहम्मद एजाज खान
  • मुंबई,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नालासोपारा इलाके में अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 5 पुरुष, 4 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. घाटकोपर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अविनाश कालदाते ने बताया कि यह कार्रवाई 10 दिसंबर 2024 को भीम नगर जंक्शन से शुरू हुई. पुलिस ने उस दिन एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद अली अहमद मियां शेख को हिरासत में लिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पांडे-मिश्रा उनके लिए रोहिंग्या और बांग्लादेशी...', संजय सिंह का BJP पर पलटवार

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि नालासोपारा इलाके में और भी बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं. इस महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर पुलिस ने नालासोपारा इलाके में छापा मारा और 13 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान "तैबूर अजगर शेख, आलम अजगर शेख, मिजानू सलाम शेख, अब्दुल सिराज शेख, मुराद मिजानूर शेख, रत्ना तैबुर शेख, अमीना मुराद शेख, सबीना अब्दुला शेख, और कोहिनूर मिजानूर शेख के रूप में हुई है. इनके साथ 4 बच्चों को भी हिरासत में लिया गया है.

जांच में सामने आया है कि ये सभी लोग पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुए. इसके बाद ये अलग-अलग ट्रेनों से मुंबई पहुंचे और यहां मजदूरी का काम करने लगे. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन लोगों ने भारत में कोई फर्जी दस्तावेज तो नहीं बनवाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल: दिल्ली में रोहिंग्याओं को बसाने का फैसला केंद्र का, हमारा नहीं

मुंबई पुलिस समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई करती रहती है. अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि अगर आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से रह रहा हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि देश की सुरक्षा में अपना योगदान दें. देश की सुरक्षा को बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य है. अवैध प्रवासियों की सूचना देकर आप न केवल कानून का पालन करेंगे, बल्कि अपने समाज और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement