Advertisement

मुंबई में रात भर बारिश, कई इलाकों में भारी जल जमाव, आज भी ऑरेंज अलर्ट

मुंबई में मंगलवार रात जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण मुंबई के निचले इलाके दरिया बन गए. कहीं सड़कें लबालब हैं, तो कहीं घरों तक पानी पहुंच गया. गांधी मार्केट में दो फीट तक पानी भर गया. सड़कों पर पानी भरने से कई गाड़ियां फंस गईं. मुंबई दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव (फोटो-एएनआई) भारी बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव (फोटो-एएनआई)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

  • मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
  • मंगलवार रात भर मुंबई में हुई बारिश
  • दो दिन से मुंबई में हो रही है बारिश

मुंबई में मंगलवार रात जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण मुंबई के निचले इलाके दरिया बन गए. कहीं सड़कें लबालब हैं, तो कहीं घरों तक पानी पहुंच गया. गांधी मार्केट में दो फीट तक पानी भर गया. सड़कों पर पानी भरने से कई गाड़ियां फंस गईं.

Advertisement

मुंबई दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रात को हुई बारिश के बाद गांधी मार्केट की सड़कों पर तो 2 फीट से भी अधिक पानी भर गया था, जिसके चलते कई गाड़ियां उसमे फंस गईं. लोगों ने फोन कर मुंबई पुलिस को सूचना दी और पानी में फंसे गाड़ियों को निकलवाया.

मुंबई में बुधवार सुबह तो बारिश नहीं हुई और लोकल ट्रेनें भी समय से चलीं, लेकिन बीएमसी ने कहा है कि मौसम विभाग ने शहर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बीएमसी ने कहा है कि मुंबईकरों से उनकी अपील है कि वे समुद्री तटों के किनारे न जाएं और जलजमाव वाले इलाकों की ओर भी न जाएं. बीएमसी ने मदद के लिए हेल्पलाइन भी जारी किया है. बीएमसी ने कहा है कि संकट होने पर संकट होने पर 1916 पर कॉल करें.

Advertisement

बता दें कि इस वक्त मुंबई में गणेश पूजा के पंडाल लगे हैं. लगातार बारिश की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. कुछ ही दिनों के बाद मुंबई में गणपति विसर्जन का भी दौर शुरू होगा, इसके लिए लोग समुद्र में प्रतिमा विसर्जन करने जाते हैं. इस वजह से परेशान खासी सावधानी बरत रहा है. लोगों को ज्यादा पानी में न जाने की सलाह दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement