Advertisement

मुंबई, ठाणे में आज हो सकती है जोरदार बारिश, हाई टाइड का भी अलर्ट

मुंबई में भारी बारिश की आशंका आज भी बनी रहेगी. मौसम विभाग ने मुबंई में भारी बारिश के साथ-साथ हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया है. मुंबई के साथ-साथ समुद्र तटीय इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं.

मुबंई में जारी रहेगा बारिश का कहर (प्रतीकात्मक तस्वीर) मुबंई में जारी रहेगा बारिश का कहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

  • मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट
  • समुद्र तटीय इलाकों में होगी तेज बारिश
  • मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह

मौसम विभाग ने एक बार फिर मुंबई समेत आस-पास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुंबई, रायगढ़, ठाणे में आज यानी बुधवार को जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जोरदार बारिश के साथ ही हाई टाइड का अलर्ट भी जारी किया है.

Advertisement

इसके साथ ही मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इससे पहले शनिवार और रविवार को मुंबई में जोरदार बारिश हुई थी.

महाराष्ट्र में बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की है. मुख्यंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट किया है कि राज्य में बारिश से होने वाली त्रासदी पर नजर रखें और लोगों को मदद पहुंचाएं.

फडणवीस ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को भी पत्र लिखा है, जिसमें उनसे दक्षिणी राज्य में अल्माटी बांध से पानी को नियंत्रित करने का अनुरोध किया है जिससे सांगली जिले में बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके.

मुख्यंत्री देंवेद्र फडणवीस ने राज्यस्तरीय होने वाली 'महाजनादेश यात्रा' को भी मंगलवार को निरस्त कर दिया. बाढ़ की स्थिति पर वे एक महत्वपूर्ण बैठक भी आज करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement