Advertisement

मुंबई में बारिश के चलते फैला करंट, सांताक्रूज में मां-बेटे की मौत

मुंबई के सांताक्रूज पूर्व के पटेल नगर में करंट लगने से मां और बेटे की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक महिला की पहचान 52 वर्षीय माला नगम के रूप में हुई है. महिला के साथ उसका 26 वर्षीय बेटा साकेत नगम की भी करंट लगने से मौत हो गई है. दोनों को करंट लगने के बाद वीएन देसाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते सांताक्रूज इलाके में करंट फैला था.

बारिश से त्रस्त मुंबई बारिश से त्रस्त मुंबई
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

मुंबई के सांताक्रूज पूर्व के पटेल नगर में करंट लगने से मां और बेटे की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक महिला की पहचान 52 वर्षीय माला नगम के रूप में हुई है. महिला के साथ उसका 26 वर्षीय बेटा साकेत नगम की भी करंट लगने से मौत हो गई है. दोनों को करंट लगने के बाद वीएन देसाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते सांताक्रूज इलाके में करंट फैला था.

Advertisement

इससे पहले नवी मुंबई स्थित पांडवकडा फॉल में तीन जुलाई को चार छात्रा डूब गईं. जानकारी के मुताबिक, छात्राएं पिकनिक के लिए सुबह यहां पहुंची थीं. इस दौरान अचानक तेजी से आए पानी में चारों छात्राएं बह गईं. जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. इसमें एक छात्रा का शव बरामद भी कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि 7 युवतियां पिकनिक मनाने पांडवकडा इलाके में आई थीं, तभी तेज बारिश के कारण अचानक आए बाढ़ में 4 लड़कियां बह गईं. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मदद के लिए आगे बढ़ी.

कोशिश करके पुलिस ने तीन लड़कियों को किसी तरह बचा लिया. बताया जा रहा है कि चार छात्राएं बारिश में बह गई हैं. पुलिस को उनके बारे में कोई जानकारी अभी तक उन्हें नहीं मिल पाई है.

Advertisement

मुंबई में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश की वजह से मुंबई के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अंधेरी इलाके में पानी पूरी तरह से फैल गया है. मुंबई का मलाड सबवे भी डूब गया है. साथ ही ट्रैफिक पर रोक लग गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement