Advertisement

भारी बारिश के बाद ट्रैफिक जाम से बेहाल मुंबई, अभी और बड़ा है खतरा, देखें RAIN MAP

इस बीच बारिश की वजह से जगह-जगह जाम लग रहा है तो वहीं कई जगह पानी भी भरने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार घंटे में मुंबई में इसी तरह की बारिश देखने को मिल सकती है.

मुंबई में अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट (www.rainviewer.com) मुंबई में अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट (www.rainviewer.com)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मॉनसून की पहली जोरदार बारिश हुई है. शुक्रवार सुबह से ही मुंबई के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इस बीच बारिश की वजह से जगह-जगह जाम लग रहा है तो वहीं कई जगह पानी भी भरने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार घंटे में मुंबई में इसी तरह की बारिश देखने को मिल सकती है.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, नवी मुंबई, मुंबई, पालघर के इलाकों में अगले चार घंटे में भारी बारिश हो सकती है. वहीं अगर इस वक्त मौसम के लाइव अपडेट को देखें तो मुंबई के आसपास बादल छाए हुए हैं जो इशारा कर रहे हैं कि बारिश वाकई काफी तेज हो सकती है.

शुक्रवार सुबह आई बारिश की वजह से मुंबई में विजिबिलिटी भी कम हो गई थी. सुबह एक फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया था. मुंबई एयरपोर्ट के पास शुक्रवार सुबह विजिबिलिटी 1000 मीटर से भी कम थी.

बारिश के कारण पानी भर रहा है तो वहीं BMC के लिए चिंता का विषय बन रहा है. लोग सोशल मीडिया पर लगातार BMC को पानी जमा होने की शिकायत कर रहे हैं, तो वहीं जाम लगने की भी शिकायत की जा रही है.

Advertisement

कुछ देर की बरसात से ही मुंबई की सड़कों पर पानी भरना शुरू हो गया. अब इसी पानी की वजह से सड़कों पर जाम भी लग रहा है. यहां वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर तो काफी लंबा जाम है और सैकड़ों गाड़ियां फंस गई हैं.

इतना ही नहीं बोरिवली, नरिमन प्वाइंट, अंधेरी, धारावी, वसई, कांदिवली इलाकों में भी पानी भर गया है. लोग इसके वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी कर रहे हैं.

For latest update on mobile SMS to 52424. for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement