Advertisement

मॉनसून की बारिश में मुंबई पानी-पानी, कई जगह जलभराव, 48 घंटे भारी, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में मॉनसून की बारिश का एक और स्पैल एक्टिव हो रहा है. मूसलाधार बारिश एक बार फिर मुंबईकरों की मुसीबतें बढ़ाएगी. हर साल मॉनसून की बारिश में मुंबई के कई इलाके जलभराव के कारण डूब जाते हैं, ऐसे में खासकर सार्वजनिक परिवहन से आने-जाने वाले कामकाजी लोगों की परेशानियां बढ़ती हैं.

Mumbai Weather Mumbai Weather
विद्या
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

मुंबईवासियों के लिए आज का दिन मुसीबत भरा हो सकता है. सुबह से ही मुंबई में बारिश की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 12 जुलाई को मुंबई में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मॉनसून की बारिश मुंबईवासियों के लिए आफत बनकर बरसती है, इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. इस बीच मौसम विभान ने आज और कल यानी दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में मुंबईवासियों के लिए 48 घंटे भारी हो सकते हैं.

Advertisement

मुंबई में बारिश का लंबा दौर

बता दें कि मुंबई में 07 और 08 जुलाई को लगातार दो दिनों तक भारी बारिश हुई थी. इसके बाद बारिश थम गई थी लेकिन अब फिर मुंबई शहर मॉनसून के मौसम के लय में आने की तैयारी कर रहा है. मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में एक और बारिश का लंबा दौर आने वाला है. मूसलाधार बारिश एक बार फिर मुंबईकरों की मुसीबतें बढ़ाएगी. हर साल मॉनसून की बारिश में मुंबई के कई इलाके जलभराव के कारण डूब जाते हैं, ऐसे में  खासकर सार्वजनिक परिवहन से आने-जाने वाले कामकाजी लोगों की परेशानियां बढ़ती हैं.

जुलाई मुंबई के लिए सबसे अधिक बारिश वाला महीना है. इस महीने में सामान्य तौर पर 840.7 मिमी बारिश होती है, जो दिल्ली की चार महीने की मॉनसूनी बारिश से अधिक है. मुंबई शहर को हर बार मॉनसून सीजन में खतरनाक मौसम की स्थिति से जूझना पड़ता है. जो सामान्य जीवन और नियमित गतिविधियों में असुविधा पैदा करती है.

Advertisement
Mumbai weather update

हफ्तेभर जारी रहेगी बारिश

मौसमी गतिविधियों की बात करें तो बंगाल की खाड़ी (बीओबी) में एक सिस्टम बन रहा, यह सिस्टम कोंकण तट पर मॉनसून की धारा को बढ़ाने के लिए मुख्य कारण हैं. इस सप्ताह के आखिर में  बीओबी (BoB) पर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. शुरुआती संकेतक के रूप में 12 जुलाई को ओडिशा तट पर एक ट्रफ रेखा विकसित होगी, जो 13 जुलाई को परिसंचरण का प्रारंभिक आकार लेगी.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, यह 14 जुलाई को और मजबूत होकर एक बंद और सघन संगठित परिसंचरण बन जाएगा, जो कम दबाव वाले क्षेत्र में बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. अगले दिन 15 जुलाई को सिस्टम आंशिक रूप से भूमि पर आगे बढ़ेगा. इसके बाद 16 और 17 जुलाई को पूर्व-पश्चिम अक्ष को मजबूत करते हुए, यह सुविधा मजबूत हो जाएगी. 18 जुलाई को पवनों के मिलन और कतरन क्षेत्र (शियर ज़ोन) के भाग मध्य महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र तक पहुंचेंगे.

यानी मुंबई में आज ये 15 जुलाई तक भारी बारिश देखने को मिलेगी. स्काईमेट के मुताबिक, मुंबई और उपनगरों में मॉनसून गतिविधि में एक सप्ताह तक बढ़ोतरी की उम्मीद है. अगले सप्ताह के पहला भाग में आने वाले हफ्ते के आखिर दिनों से ज्यादा मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं. मुंबई शहर इस हफ्ते भर होने वाली मौसमी गतिविधि के दौरान मासिक बारिश का लक्ष्य जल्दी पूरा कर सकता है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement