Advertisement

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के अलर्ट के बीच स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं भी रद्द, मौसम पर जानें IMD अपडेट्स

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने मुंबई में सभी स्कूल और क़ॉलेज की छुट्टी कर दी गई है. साथ ही मुंबई के लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी ने आज (गुरुवार) होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. मौसम पर जानिए IMD अपडेट्स.

Mumbai Rains (Photo-PTI) Mumbai Rains (Photo-PTI)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से हाल-बेहाल है, जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है. इस बीच मौसम विभाग ने आज (गुरुवार) दोपहर तक भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने सभी स्कूल और क़ॉलेज की छुट्टी कर दी है. साथ ही मुंबई के लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर और रायगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

Advertisement

ओवरफ्लो हुए बांध

भारी बारिश की वजह मुंबई को पानी की सप्लाई करने वाला तानसा बांध भी ओवरफ्लो हो गया है. प्रशासन की तरफ से शाहपुर, भिवंडी और पालघर जिले के गांवों को सतर्क किया जा रहा है. बांध का एक गेट खोल दिया गया है और 1100 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. गांव वालों को हिदायत दी गई है कि वो बांध से छोड़े गए पानी का सावधानी से इस्तेमाल करें. वहीं, कोल्हापुर जिले के राधानगरी बांध के पांच गेट खोले जा चुके हैं. पांच दरवाजों से 8 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कोल्हापुर की पंचगंगा नदी खतरे के निशान से 40 फीट 5 इंच ऊपर बह रही है. राधानगरी डैम से छोड़ा गया पानी पंचगंगा नदी में आने से सैलाब का संकट गहरा सकता है. प्रशासन की तरफ से नदी किनारे रहने वालों को दूर जाने की चेतावनी दी जा रही है.

Advertisement

अपने इलाके के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

जगह-जगह लैंडस्लाइड

इसके अलावा देश का बेहद व्यस्त हाईवे, पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बार-बार लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं. दो दिन पहले अडोशी टनल के पास इस हाईवे पर भुस्खलन हुआ था. इसके चलते 17 घंटे तक मुंबई की ओर का रास्ता बंद रहा. पत्थर हटाने के लिए दो घंटे के लिए फिर से सड़क बंद की गई थी. आज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हाईवे पर पड़े मलबे को हटाने के लिए सड़क पर आवाजाही रोकी जाएगी. इस दौरान एक्सप्रेस वे पर मुंबई की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा.

उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी, यूपी-हरियाणा समेत इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल, जानें आज का मौसम
 

यातायात पर असर

बोरघाट पुलिस ने जानकारी दी है कि पुराने (ओल्ड) पुणे-मुंबई महामार्ग शिंगरोबा घाट से केवल हल्के वाहनों के लिए यातायात जारी रहेगी. लोनावाला और खंडाला इलाके में भारी बारिश के कारण दो दिन पहले पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भुस्खलन हुआ. सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई. मिट्टी और पत्थर हटाने के लिए सोमवार को दो घंटे का ब्लॉक लिया गया. अब फिर कल गुरुवार दोपहर बारह से दो ब्लॉक के बीच पहाड़ी के ऊपर ढीले पत्थर और मिट्टी निकालने का काम होगा. इस दौरान पुणे से मुंबई की ओर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. हल्के वाहनों के लिए पुराने पुणे-मुंबई राजमार्ग शिंगरोबा घाट से होकर यात्रा जारी रहेगी. बोरघाट पुलिस ने जानकारी दी कि इस दौरान लोग वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

Mumbai Weather Upadte

मुंबई के कई इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है यानी आज, 27 जुलाई को कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है लेकिन कल से स्थिति में कुछ सुधार देखा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में 28 से 30 जुलाई तक मध्यम बारिश के आसार हैं वहीं इसके बाद 1 अगस्त तक हल्की बारिश रह सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement