Advertisement

मुंबई में भारी बारिश, एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद, 54 फ्लाइट्स डायवर्ट

महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश की वजह से 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया है.

मुंबई एयरपोर्ट पर मुख्य रनवे बंद (ANI) मुंबई एयरपोर्ट पर मुख्य रनवे बंद (ANI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

मुंबई में बारिश का प्रचंड प्रहार जारी है. मूसलाधार बारिश की वजह से मलाड इलाके में एक बिल्डिंग की दीवार गिर गई जिसमें एक दर्जन लोगों की मौत हो गई. मुंबई के कई इलाकों में रविवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश जारी है जिससे लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं. आज भी भारी बारिश का अलर्ट है.

इस बीच, महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश की वजह से 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया है. इससे पहले आधी रात को एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

Advertisement

दरअसल स्पाइस जेट की फ्लाइट 6237 जयपुर से मुंबई की उड़ान पर थी. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिग के दौरान अचानक विमान रनवे पर फिसलने लगा.विमान के अंदर बैठे यात्रियों की धड़कन तेज हो गई. ऑक्सीजन मास्क खुल गया.

हालांकि वक्त रहते पायलट विमान को ट्रोल करने में कामयाब रहे. हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया है और दूसरे रनवे से काम चलाया जा रहा है. मुख्य रनवे बंद होने के कारण 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है.

एक ओर लगातार बारिश ने लोगों की सांसें फूला रखी है तो दूसरी ओर मीठी नदी की लहरें उफान मार रही हैं. जमीन पर पहले से ही पानी का कब्जा है. ऐसे में लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि जाएं तो जाएं कहां?

Advertisement

बारिश की मार झेल रही मुंबई में एक बड़ा हादसा टल गया. स्पाइस जेट का विमान लैंडिंग के के दौरान अचानक रवने पर फिसलने लगा. विमान के अंदर बैठे यात्रियों की धड़कन तेज हो गई. ऑक्सीनज मास्क खुल गया. हालांकि वक्त रहते पायलट ने विमान को कंट्रोल में कर लिया. हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया.

भारी बारिश की वजह से मुंबई से सटे कल्याण में एक स्कूल की दीवार गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. मुंबई में लगातार आफत की बरसात हो रही है और लोग कुदरत के इस रौद्र रूप के आगे लाचार हैं. देश की आर्थिक राजधानी रेंगने को मजबूर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement