Advertisement

मुंबई में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी, ऑरेंज अलर्ट जारी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों के लिए परेशानियां बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से भारी जाम लग गया है. गणपति महोत्सव के कारण मुंबई में लोग काफी तादाद में सड़कों पर हैं. ऐसे में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

मुंबई में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किल (Photo-Aajtak) मुंबई में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किल (Photo-Aajtak)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

  • बई में बीते 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जो मंगलवार सुबह 8.30 बजे थमी
  • गणपति महोत्सव के कारण मुंबई में लोग काफी तादाद में सड़कों पर हैं

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों के लिए परेशानियां बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से भारी जाम लग गया है. गणपति महोत्सव के कारण मुंबई में लोग काफी तादाद में सड़कों पर हैं. ऐसे में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मुश्किलें और बढ़ गई हैं. मुंबई में बीते 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जो मंगलवार सुबह 8.30 बजे थमी. इसके अलावा ठाणे और नवी मुंबई में भी बारिश का कहर देखा गया. सांता क्रूज मौसम विभाग ने 2-3 सितंबर के बीच 131.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की. यह भारी बारिश की श्रेणी (115.6 मिमी-204.4 मिमी) में पहुंच गई है.

Advertisement

वहीं कोलाबा मौसम विभाग ने 80 मिमी बारिश रिकॉर्ड की. मौसम विभाग ने 6 सितंबर तक मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 6 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. यह गणपति विसर्जन का एक दिन है. ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब किसी इलाके में मौसम बेहद खराब हो और वहां जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की संभावना हो. अलीबाग में 133 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. जबकि ठाणे-बेलापुर में 190 मिमी.

भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है और BEST बसों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग में 5 मिनट और रवानगी में 16 मिनट की देरी हो रही है. फिलहाल लोकल ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई हैं. ऊंची लहरों के मद्देनजर बीएमसी ने लोगों को समुद्र के पास न जाने की चेतावनी दी है.पिछले हफ्ते मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दो चक्रवाती दबाव के कारण महाराष्ट्र में बारिश हो सकती है. हालांकि गुरुवार के बाद बारिश में कमी आ सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement