Advertisement

नवनीत राणा को है फडणवीस का समर्थन, शिवसेना अब अमरावती में प्रदर्शन करेगी: संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत राउत ने कहा कि अगर कुछ गलत होता है तो पुलिस जांच करने में पुलिस समक्ष है. कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई है. शिवसैनिकों का शुक्रिया करना चाहिए कि उन्होंने मातोश्री की सुरक्षा की.

मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर संजय राउत ने नवनीत राणा पर हमला बोला है. मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर संजय राउत ने नवनीत राणा पर हमला बोला है.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • सांसद नवनीत और MLA रवि पर भड़के शिवसेना नेता
  • मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान से विवाद

मुंबई में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर विवाद नहीं थम रहा है. शनिवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राणा दंपति के सहारे बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी राणा दंपति की मदद कर रही है. राउत ने कहा कि अब शिवसेना अमरावती में आंदोलन करेगी.

राउत ने नवनीत राणा पर पलटवार किया और कहा- महाराष्ट्र सरकार पर प्रेशर बनाया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. जो जिस भाषा में बोला है, उसको उसी भाषा में समझाया गया है. अब राणा दंपति को मुंबई छोड़कर भागना पड़ रहा है. महाराष्ट्र में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं है. 

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने राणा का समर्थन किया: संजय

राउत ने आगे कहा कि अगर कुछ गलत होता है तो पुलिस जांच करने में पुलिस समक्ष है. कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई है. शिवसैनिकों का शुक्रिया करना चाहिए कि उन्होंने मातोश्री की सुरक्षा की. नवनीत राणा के प्रोटेस्ट का भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने समर्थन किया है. ये गलत बात है. अब शिवसेना अमरावती जाएगी, जहां से नवनीत राणा और रवि राणा चुनकर आए हैं. 

अब शिवसेना अमरावती से जीतकर आएगी: राउत

माना जा रहा है कि शिवसेना अमरावती में आंदोलन करेगी. राउत ने कहा कि आने वाले चुनाव में शिवसेना अमरावती से जीतकर आएगी. राणा दंपति को केंद्र सरकार से मदद मिल रही है. उन्होंने एक केस का जिक्र किया और कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और केंद्र से इस व्यक्ति को मदद मिल रही है. आज का प्रोटेस्ट हमने संघर्ष के जरिए किया है. इसमें पुलिस का कोई रोल नहीं है. 

Advertisement

नवनीत राणा ने कहा- हमारा उद्देश्य पूरा हुआ

हनुमान चालीसा पर अमरावती सांसद नवनीत राणा का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पूरा हो गया. हालांकि रवि राणा और मैं 'मातोश्री' (सीएम उद्धव ठाकरे के आवास) तक नहीं पहुंच सके. हनुमान चालीसा का हमारे द्वारा पाठ किया जाना था. सीएम आवास के बाहर भक्तों द्वारा जप किया गया. नवनीत ने कहा कि शिवसेना गुंडों की पार्टी बन गई है. सीएम उद्धव ठाकरे सिर्फ लोगों को सलाखों के पीछे डालना जानते हैं. वह महाराष्ट्र में बंगाल जैसी स्थिति पैदा कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement