Advertisement

प्रॉपर्टी के लिए 61 साल की महिला ने बनाई पति की फर्जी वसीयत, अंगूठे की छाप से खुली पोल

मुंबई में अपने पति की संपत्ति पर दावा करने के लिए कथित तौर पर फर्जी वसीयत बनाने के आरोप में एक 61 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला के पति की मौत से पहले दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.

सांकेतिक तस्वीर (ai image) सांकेतिक तस्वीर (ai image)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

महाराष्ट्र के मुंबई में एक अजीब मामला सामने आया है. अपने पति की संपत्ति पर दावा करने के लिए कथित तौर पर फर्जी वसीयत बनाने के आरोप में एक 61 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया है.  रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी. पवई पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि उसे नौ महीने पहले दर्ज की गई एफआईआर के तहत हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

अधिकारी ने बताया 'महिला और उसका पति तलाक की संभावना तलाश रहे थे और उनके बीच वित्तीय विवाद था. बाद में अस्पताल में पति की मौत के बाद महिला ने पति के अंगूठे के निशान वाली वसीयत पेश की और दावा किया कि उसने सारी संपत्तियां आदि उसके नाम कर दी हैं. हालांकि, पति के बिजनेस पार्टनर ने इस पर आपत्ति जताई और कोर्ट चले गए, जिसके बाद सारा खुलासा हुआ.'

 अधिकारी ने बताया- जांच के हिस्से के रूप में दस्तावेज परीक्षक द्वारा सत्यापन से पता चला कि वसीयत पति की मौत से ठीक तीन दिन पहले बनाई गई थी. उस समय जब उसका स्वास्थ्य खराब था और वह पूरी तरह से होश में नहीं था.

उन्होंने बताया- 'इसके अलावा, दस्तावेज परीक्षक ने यह भी सवाल उठाया कि जब मृतक एक शिक्षित व्यक्ति था तो वसीयत में अंगूठे का निशान क्यों था. उन्होंने कहा कि वसीयत फर्जी थी और उसे पति की बूढ़ी आश्रित मां सहित उसके सभी कानूनी उत्तराधिकारियों को बेदखल करने के लिए बनाया गया था.' महिला को धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement