Advertisement

मुंबई: सेना से कोर्ट मार्शल के बाद बनाई फर्जी प्रोफाइल और 7 महिलाओं से की शादी, पाकिस्तान जाकर ली ट्रेनिंग

महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसका सेना से कोर्ट मार्शल हो चुका है और यह शख्स खुद को आर्मी अफसर बताकर सात महिलाओं से शादी कर चुका है. इस शख्स के पास से पुलिस को संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं.

मुंबई पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया (सांकेतिक तस्वीर) मुंबई पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया (सांकेतिक तस्वीर)
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आर्मी से निकाले गए चौधरी नाम के शख्स को खारघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चौधरी खुद को आर्मी का बड़ा अधिकारी बताकर पहले 7 महिलाओं से शादी कर चुका है. 2017 मैं आर्मी ने चौधरी का कोर्ट मार्शल करके निकाल दिया था.

कोर्ट मार्शल के बाद गई नौकरी

Advertisement

आर्मी में चौधरी सिपाही के पद पर कार्यरत था, लेकिन साल भर से अपने ड्यूटी पर नहीं गया था और बिना किसी को बताए वह अचानक गायब हो गया था. इसके बाद विभाग द्वारा उससे कई बार संपर्क किया गया लेकिन इसके बावजूद भी उससे संपर्क नहीं हो सका, जिसकी वजह से आर्मी ने 2017 में उसका कोर्ट मार्शल कर दिया था.

सात महिलाओं से की शादी

चौधरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कोर्ट मार्शल होने के बाद वह नवी मुंबई के एक रेस्टोरेंट बार में चौकीदार की नौकरी करने लगा. चौधरी ने अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाया जिसमें उसने खुद को आर्मी को बड़ा अफसर बताया और पुणे, दिल्ली, नवी मुंबई और अन्य शहरों की अमीर महिलाओं को अपने जाल में फंसाने का काम किया और एक-एक करके 7 महिलाओं से शादी कर ली.

Advertisement

नवी मुंबई में ही रहने वाली एक महिला जिसने चौधरी ने शादी की थी, उसको चौधरी पर शक हुआ और उसने इस पर नजर रखना शुरू कर दिया. इसके बाद उस महिला को पता चला कि चौधरी ने कई महिलाओं को अपने जाल में फंसाया है. इसके बाद महिला ने पुलिस थाने का रूख किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस की जांच में खुलासा

पुलिस ने 17 अगस्त को मामला दर्ज कर 18 अगस्त को चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जब जांच शुरू की गई तो पुलिस की आंखें भी खुली की खुली रह गई, क्योंकि चौधरी के पास एक डायरी मिली जिसमें उसने कुछ कोड वर्ड लिखे हुए थे.डायरी में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) तथा अन्य संवेदनशील ठिकानों की जानकारी कोड वर्ड में लिखी गई थी. इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो और ATS भी मामले की जांच में जुट गए हैं.

इस मामले में सबसे अहम खुलासा तब हुआ जब जांच एजेंसियों के सामने चौधरी ने बताया कि उसने पाकिस्तान में जाकर डेढ़ महीने तक ट्रेनिंग ली थी. अब इंटेलिजेंस ब्यूरो एटीएस और अन्य जांच एजेंसी चौधरी द्वारा किए जा रहे दावों की तहकीकात में जुट गई हैं. चौधरी की सारी बातों में कितनी सच्चाई है, इसका पता लगाया जा रहा है.  मामला देश की सुरक्षा से जुडा होने के कारण जांच में बड़ी ही सावधानी बरती जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement