Advertisement

मुंबई: बारिश बनी आफत, निचले इलाकों में पानी जमा होने से अंधेरी सबवे बंद

मुंबई में सुबह से हो रही बरसात मुम्बईकर के लिए परेशानी का सबब बन रही है. अंधेरी सबवे में पानी भरने के कारण आज शाम से ही बंद कर दिया गया है.

पानी जमा होने से लोगों के लिए मुसीबत हो गई है पानी जमा होने से लोगों के लिए मुसीबत हो गई है
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST
  • कई निचले इलाकों में पानी भरा
  • अंधेरी सबवे बंद

मुंबई में राजनीतिक हलचलों के बीच सुबह से हो रही बरसात अब मुम्बईकर के लिए मुसीबत बन रही है. सुबह से हो रही तेज बारिश का पानी कई निचले इलाकों में जमा होने लगा है. अंधेरी सबवे में पानी भरने के कारण आज शाम से ही बंद कर दिया गया है. किसी भी गाड़ियों को अंधेरी सबवे से जाने नहीं दिया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने सबवे वाले रूट को दूसरे रूट की तरफ डायवर्ट कर दिया है. 

Advertisement

बहुत भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों के लिए शहर और पड़ोसी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने एक और दो जुलाई को शहर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी मुंबई ने शुक्रवार सुबह से 24 घंटों के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर "कभी-कभी तीव्र बारिश" की संभावना के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

इमारत गिरने की दो घटनाएं हुईं
शहर में लगातार बारिश के बीच, कालबादेवी और सायन इलाकों में इमारत गिरने की दो घटनाएं हुईं. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ और लोगों को प्रभावित जगह से सुरक्षित निकाल लिया गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शहर में 119.09 मिमी बारिश हुई, इसके बाद पश्चिमी उपनगरों में 78.69 मिमी और पूर्वी उपनगरों में 58.40 मिमी बारिश हुई.

Advertisement

बस रूट डायवर्ट करना पड़ा
रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में 29 जून तक 2,472 मिमी औसत वार्षिक बारिश में से सिर्फ 11.72 प्रतिशत बारिश हुई थी. इस बीच, शहर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात नजर आए. जिससे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (बेस्ट) को 12 से अधिक बस मार्गों को डायवर्ट करना पड़ा. एक अधिकारी ने बताया कि शहर में चार से पांच स्थानों पर जलभराव के कारण 12 से अधिक रूटों पर बसों का रूट बदल दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement