Advertisement

मुंबई: एयरबैग ने ले ली 6 साल के बच्चे की जान! खुलने से गर्दन में लगा था जोरदार झटका

महाराष्ट्र के मुंबई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कार दुर्घटना में एयरबैग खुलने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना मुंबई के कोपरखैरणे की रात 11 बजे की है.

एयर बैग से गई बच्चे की जान एयर बैग से गई बच्चे की जान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

कारों में यात्रियों की जान बचाने के लिए एयरबैग लगाए जाते हैं. लेकिन नवी मुंबई में इसी सेफ्टी एयरबैग ने 6 साल के बच्चे की जान ले ली. दरअसल, यहां दो कारों की टक्कर के बाद एयरबैग खुलने से छह वर्षीय बच्चे की गर्दन पर झटका लग गया. जिससे उसे चोट लग गई और मौके पर ही मौत हो गई.

बैग खुलते ही गर्दन में चोट लगने से हुई मौत

Advertisement

जानकारी के मुताबिक वाशी सेक्टर 15 में रहने वाले मावजी अरेठिया अपने बेटे हर्ष और दो भतीजों को लेकर रात 11 बजे टहलने निकले थे. जब वह वैगन आर कार में जा रहे थे, तभी उन्होंने हर्ष को बगल की सीट पर बिठा दिया. इसी दौरान कोपरखैरणे जाते समय ब्लू डायमंड चौक पर एक अन्य कार ने सामने से वैगनर कार को टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें: कार का एक्सीडेंट, एयरबैग खुला लेकिन मां की गोद में बैठी बच्ची की दम घुटने से हो गई मौत, जानें पूरा मामला

टक्कर इतनी तेज थी कि अजेठिया की कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए.जिससे आगे की सीट पर बैठे हर्ष की गर्दन पर एयरबैग का जोर से झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना के बाद बच्चों के आगे की सीट पर बैठाने को लेकर खड़े हुए सवाल?

Advertisement

इस घटना के बाद बच्चों को आगे की सीट पर बैठाने को लेकर सवाल भी खड़े हो गए हैं. क्योंकि आयु कम होने के कारण बच्चे का कद छोटा होता है. ऐसे में जब एयरबैग खुलता है तो छाती पर लगने के बजाय गर्दन पर लग जाता है. हर्ष मामले में भी यही हुआ और उसकी जान चली गई.

पूरे मामले को लेकर कार विशेषज्ञ इर्शाद सिद्दीकी का कहना है कि भारत में बच्चों के आगे की सीट पर बैठने को लेकर कोई कानून नहीं है. लेकिन विदेशों में बच्चों के कार में आगे बैठने पर रोक है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सीट बेल्ट लग जाए, उन्हें ही आगे बैठाना चाहिए. 

(इनपुट- निलेश पाटिल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement